Rajasthan News: देश आज अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मना रहा है, और राजस्थान की सूर्य नगरी जोधपुर में इस अवसर पर राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया गया। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मुख्य समारोह में हिस्सा लिया और नेहरू स्टेडियम में राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस ऐतिहासिक पल को देखने के लिए करीब 20,000 लोग मौजूद रहे। समारोह में वायु सैनिकों द्वारा पुष्प वर्षा की गई और सेना ने हथियारों की प्रदर्शनी भी आयोजित की। इसके अलावा, विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां ने कार्यक्रम में चार चांद लगाए।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा, “जब हमारा देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है, तब कुछ अराजक तत्व नापाक हरकतों की कोशिश करते हैं। लेकिन वे भूल जाते हैं कि यह नया भारत है, जिसका नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों में है। हम कहने में नहीं, करने में विश्वास रखते हैं। गोली का जवाब गोले से दिया जाता है।” उन्होंने आगे कहा, “आज भारत न केवल आर्थिक ताकत, बल्कि सैन्य शक्ति के रूप में भी उभरा है। ऑपरेशन सिंदूर केवल एक सैन्य कार्रवाई नहीं, बल्कि देश की उस प्रतिबद्धता का प्रतीक है, जो सुरक्षा और सम्मान से कोई समझौता नहीं करती।”
मुख्यमंत्री ने राइजिंग राजस्थान पहल का भी जिक्र किया, जो राज्य के विकास और समृद्धि की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। समारोह में मौजूद लोगों ने उत्साह के साथ इस ऐतिहासिक पल का हिस्सा बनकर देशभक्ति का जज्बा प्रदर्शित किया।
राज्यपाल ने राजभवन में झण्डारोहण, राष्ट्र की समृद्धि और सम्पन्नता के लिए मिलकर कार्य करने का किया आह्वान
राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने शुक्रवार को राजभवन में स्वतंत्रता दिवस पर झण्डारोहण किया। बाद में उन्हें आरएसी गारद ने सलामी दी। राज्यपाल श्री बागडे ने इस दौरान राजभवन परिसर स्थित राजकीय विद्यालय के उच्च प्राप्तांक वाले विद्यार्थियों को उपहार स्वरूप पुस्तके और मिठाई वितरित की। उन्होंने स्वाधीनता दिवस की सभी को बधाई देते हुए राष्ट्र की समृद्धि और सम्पन्नता के लिए मिलकर कार्य करने का आह्वान किया।

राज्यपाल ने स्वाधीनता दिवस पर राजभवन में ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत खेजड़ी का पौधा भी लगाया। उन्होंने कहा कि मरुस्थल की जलवायु के सर्वथा अनुकूल खेजड़ी वृक्ष संपन्नता का प्रतीक है।
इस अवसर पर राज्यपाल के सचिव डॉ. पृथ्वी, प्रमुख विशेषाधिकारी राजकुमार सागर सहित राजभवन के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
उपमुख्यमंत्री डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने अमर जवान ज्योति पर श्रद्धासुमन अर्पित किये

राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष ने ध्वजारोहण कर दी स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं, अमर जवान ज्योति पर शहीदों को किया नमन
79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर राजस्थान विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार सुबह विधानसभा परिसर में राष्ट्रीय ध्वज फहराकर प्रदेशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने कहा कि यह दिन हमारे लिए गर्व और बलिदानियों की याद का प्रतीक है। 90 वर्षों के संघर्ष और साहस से मिली आजादी की रक्षा करना हर नागरिक का कर्तव्य है।
श्री देवनानी ने कहा कि लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति जनता का विश्वास है, जिसे सशक्त करना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने आह्वान किया कि सभी लोग राष्ट्र की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करते हुए नए भारत के निर्माण में योगदान दें।

समारोह में विधायक, पूर्व विधायक, विधानसभा के अधिकारी-कर्मचारी और जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत ‘वंदे मातरम’ से हुई, जबकि राष्ट्रगान राजस्थान पुलिस बैंड ने प्रस्तुत किया।
विधानसभा अध्यक्ष ने सिविल लाइन्स स्थित राजकीय आवास पर भी ध्वजारोहण किया, जहां उनके परिवार, अधिकारी और आमजन मौजूद रहे। सुबह 8 बजे उन्होंने अमर जवान ज्योति पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और विजिटर बुक में देश को विश्व गुरु बनाने का संकल्प व्यक्त किया।
निदेशक आईसीडीएस वासुदेव मालावत ने 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर किया ध्वजारोहण
निदेशक समेकित बाल विकास सेवाएं (आईसीडीएस) वासुदेव मालावत ने शुक्रवार को आईसीडीएस मुख्यालय जयपुर में 79 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण किया। मालावत ने इस अवसर पर राष्ट्र के प्रति अपने कर्तव्यों के निर्वहन करने का आह्वान किया और कहा कि हम सभी को राष्ट्र गौरव बढ़ाने के लिए समर्पित भाव से कार्य करना चाहिए।

आईसीडीएस निदेशक ने इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने हेतु सहायक निदेशक प्रशिक्षण सुश्री जिज्ञासा शर्मा, महिला पर्यवेक्षक अरविन्दर पाल कौर, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विमला बैरवा, अनिता कुमारी को प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने समाज कल्याण छात्रावास की बालिकाओं को उपहार स्वरूप शैक्षणिक सामग्री भी दी।

इस अवसर अतिरिक्त निदेशक मेघराज मीणा, अलका विश्नोई, उपनिदेशक बनवारीलाल सिनसिनवार सहित विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहें।
पढ़ें ये खबरें
- पहले ही दिन Rajinikanth की फिल्म Coolie ने कमाए 1,50,00,00,000 …
- मुजफ्फरपुर में बनाया जाना वाला तिरंगा लहराता है पाकिस्तान बॉर्डर पर, कारीगरों में देश प्रेम की भावना
- हैरी पॉटर, मूसेवाला,बॉलीवुड थीम.. दिल्ली में पतंगबाजी का उत्साह चरम पर, इलेक्ट्रॉनिक मांझा नया ट्रेंड, दिल्ली में ऐसे मनाया जा रहा आजादी का जश्न
- Trump On India Pakistan: परमाणु युद्ध होने वाला था… ट्रंप ने फिर लिया भारत-पाकिस्तान की जंग रुकवाने का क्रेडिट, 6-7 विमान गिरने का किया दावा
- स्टंटबाजों में पुलिस का खौफ नहीं : स्कॉर्पियो की बोनट पर बैठकर कर रहे स्टंटबाजी, देखें VIDEO…