Rajasthan News: टोंक जिले के बनास नदी में बड़े हादसे की खबर आ रही है। फ्रेजर ब्रिज के पास नहाते समय 11 युवक पानी में डूब गए। इस हादसे में अब तक 8 युवकों की मौत की खबर है, जबकि कुछ युवकों को अस्पताल लाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा टोंक के पुराने पुल पर हुआ है। सभी युवक एक साथ नहाने गए थे। 3 अन्य को गंभीर हालत में सआदत अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी की उम्र 20 से 25 साल के बीच बताई जा रही है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जयपुर से 11 युवक पिकनिक के लिए टोंक आए थे। बनास नदी की पुरानी पुलिया के पास सभी ने पानी में उतरकर नहाना शुरू किया। नहाते वक्त एक युवक डूबने लगा, जिसे बचाने के प्रयास में एक-एक कर सभी डूबते चले गए। किसी तरह स्थानीय लोगों ने तीन को बचाया, लेकिन 8 की जान नहीं बचाई जा सकी।
इनमें नौशाद (35) – निवासी हसनपुरा, कासिम – निवासी हसनपुरा, फरहान – निवासी हसनपुरा, रिजवान (26) – निवासी घाटगेट, नवाब खान (28) – निवासी पानीपेच कच्ची बस्ती, बल्लू – निवासी घाटगेट, साजिद (20) – निवासी पानीपेच कच्ची बस्ती और नावेद (30) – निवासी रामगंज बाजार के नाम शामिल है।
वहीं शाहरुख (30) – निवास घाटगेट, सलमान (26) – निवासी घाटगेट और समीर (32) – निवासी घाटगेट को समय रहते बचा लिया गया।
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने हादसे पर दुःख जताया है। उन्होंने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, टोंक जिले में स्थित बनास नदी में युवकों की डूबने से हुई मृत्यु का समाचार अत्यंत दुःखद और पीड़ादायक है। घटना की जानकारी मिलते ही जिला प्रशासन के अधिकारियों को त्वरित रूप से रेस्क्यू एवं राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए गए हैं। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति तथा शोकाकुल परिजनों को यह अपार दुःख सहने की शक्ति दें। ॐ शांति!
पढ़ें ये खबरें
- ‘मैं उनके मुंह पर कालिख पोत देती’, अनिरुद्धाचार्य पर जमकर बरसीं अलका लांबा ; कथावाचक ने कहा – कलियुग में सच कहना गलत, क्या आप लिव इन बहू चाहती हो?
- संगरूर में बड़ी चोरी, 92 तोला सोना और 2.35 लाख रुपये की नकदी लेकर चोर फरार
- प्यार की आखिरी हद: पत्नी की मौत के गम में पति ने उसी मरघट में लगाई फांसी, जहां हुआ था अंतिम संस्कार
- Bihar News : धर्मनाथ कुली उर्फ धर्मा ने महिला पुलिस अधिकारी को दी धमकी, गिरफ्तार, जानें क्या है पूरा मामला
- हत्या के आरोपी फरार 3 चचेरे भाई चढ़े पुलिस के हत्थेः 2 लाइसेंसी बंदूक जब्त, तीनों पर था 5-5 हजार का इनाम