Rajasthan News: जोधपुर. मथानिया थाना पुलिस ने मथानिया स्थित जीरा फैक्ट्री में मुनीम को बंधक बनाकर जीरे से भरे 87 कट्टे लूटने का खुलासा कर दो युवकों को गिरफ्तार किया. इनकी निशानदेही से लूट का बीस लाख रुपए का जीरा बरामद किया गया.
थानाधिकारी राजीव भादू के मुताबिक मूलत: तिंवरी में कांकरियों का बास हाल लालसागर में महेश नगर निवासी राजेन्द्र माहेश्वरी की मथानिया में जीरा फैक्ट्री है. गत 25 जून की रात दो-तीन जनें फैक्ट्री में घुसे थे और सो रहे मुनीम को कंबल से ढंक दिया था और बोलेरो पिकअप में जीरे से भरी 87 बोरी लूटकर ले गए थे. मुनीम को कमरे में बंद कर दिया था.
दूसरे दिन वारदात का पता लगने पर मालिक ने अज्ञात के खिलाफ लूट का मामला दर्ज कराया था. जांच व संदिग्धों से पूछताछ में महत्वपूर्ण सुराग मिले. इस आधार पर तलाश के बाद मथानिया में मुरार सागर निवासी पुखराज (39) पुत्र चंदाराम माली और जुड गांव में मेघवालों का बास निवासी महेन्द्र (22) पुत्र गिरधारीराम मेघवाल को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद पुखराज के इजारे पर ले रखे कृषि फार्म पर छुपाकर रखा लूट का 26 क्विंटल जीरा बरामद किया गया. जिसकी कीमत बाजार में बीस लाख रुपए आंकी गई है.
आरोपी का वेयरहाउस, दूसरे दिन वारदातस्थल भी पहुंचा: पुलिस का कहना है कि आरोपी पुखराज का कुछ ही दूरी पर प्याज का वेयर हाउस है. उसे जीरा फैक्ट्री में जीरा स्टॉक के बारे में जानकारी थी. जीरे के बढ़ते भाव की वजह से वह लालच में आ गया था और इसी के चलते महेन्द्र के साथ मिलकर जीरा लूटने की साजिश रची थी. जीरा लूटने के बाद पुखराज ने इजारे पर ले रखे खेत में छुपा दिया था. इतना ही नहीं, किसी संदेह में आने से बचने के लिए दूसरे दिन पुलिस के आने पर वह वारदातस्थल भी पहुंचा था.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- इमरान बना ईश्वर: मुस्लिम युवक ने अपनाया सनातन धर्म, मां नर्मदा में स्नान के बाद भक्तों के बीच विधि विधान से कराया प्रवेश
- 5 युवती, 3 युवक और जिस्मफरोशी: स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था देह व्यापार का काला कारोबार, फिर ऐसे हुआ Sex Racket का पर्दाफाश
- हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल ने जारी किया पब्लिक नोटिस, कहा – मुकदमों को लेकर जीत दिलाने का प्रलोभन देने वालों से रहें सचेत, सख्त कार्रवाई की दी चेतावनी
- Bihar News: लखीसराय में ग्रामीणों ने शिक्षक की कर दी पिटाई, जानें पूरा मामला
- कस्टम मिलिंग में लेवी वसूली मामला : हाईकोर्ट ने खारिज की आराेपी रोशन चंद्राकर की जमानत याचिका, जेल प्रशासन को उपचार सुविधा उपलब्ध कराने का दिया आदेश