Rajasthan News: शुक्रवार को दिल्ली में केंद्रीय कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में देशभर में कुल 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नवोदय विद्यालय खोलने की मंजूरी दी गई। इन 85 केंद्रीय विद्यालयों में से 9 राजस्थान में खोले जाएंगे। इन विद्यालयों के लिए कुल 8232 करोड़ रुपये के बजट को मंजूरी दी गई है।

राजस्थान के 7 जिलों में नए केंद्रीय विद्यालय
नए केंद्रीय विद्यालय राजस्थान के 7 जिलों में खोले जाएंगे। इनमें से राजसमंद और श्रीगंगानगर में 2-2 केंद्रीय विद्यालय होंगे। श्रीगंगानगर के सतराना और श्रीकरणपुर में और राजसमंद के राजसमंद शहर और भीम में ये विद्यालय खुलेंगे।
इसके अलावा, जोधपुर के फलोदी, करौली के हिंडौन सिटी, नागौर के मेरता, अलवर के राजगढ़ और दौसा के महवा में भी नए केंद्रीय विद्यालय खोले जाएंगे। इन सभी विद्यालयों में कुल 8,640 विद्यार्थियों का नामांकन होगा। साथ ही, सभी विद्यालयों को पीएम श्री विद्यालयों के रूप में नामांकित किया गया है।
देशभर में खुलेंगे 85 नए केंद्रीय विद्यालय
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट के फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि देश में कुल 85 नए केंद्रीय विद्यालय और 28 नवोदय विद्यालय खोले जाएंगे, जिससे 82,000 छात्रों को उच्च गुणवत्ता वाली और सस्ती शिक्षा का लाभ मिलेगा।
उन्होंने बताया कि 2025-26 तक 85 नए केंद्रीय विद्यालयों की स्थापना और एक मौजूदा केंद्रीय विद्यालय का विस्तार करने में अनुमानित लागत 5,872.08 करोड़ रुपये आएगी। फिलहाल, देश में 1,256 केंद्रीय विद्यालय संचालित हो रहे हैं।
पढ़ें ये खबरें
- National Morning News Brief: कर्नाटक में RSS बैन लगाने की मांग पर ऐक्शन, जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में सेना को मिली बड़ी कामयाबी, तालिबान के नेताओं का भारत में स्वागत देख जावेद अख्तर का चढ़ा पारा, युद्ध सिर्फ सशस्त्र बल नहीं, बल्कि पूरा देश लड़ता है’ CDS जनरल चौहान, कर्नाटक में 12 सरकारी अधिकारियों के ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी
- खाकीवालों से जरा बचकर रहना! पटाखा बेचने और फोड़ने को लेकर चेतावनी जारी, अगर ये काम किया तो पड़ सकते हैं लेने के देने
- बांका में मुकाबला हुआ दिलचस्प, महा गठबंधन के NDA प्रत्याशी के अलावा निर्दलीय ने भरा फॉर्म, जानें कौन है उम्मीदवार
- छिंदवाड़ा कफ सिरप कांड: परासिया में एक और कार्रवाई, इन तीन औषधि विक्रेताओं का लाइसेंस निरस्त
- APJ Abdul Kalam Birth Anniversary : डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम की जयंती आज, जानें मिसाइल मैन से पीपल्स प्रेसिडेंट तक का प्रेरणादायक सफर