Rajasthan News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज देश के 11 राज्यों को वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात देंगे। पीएम मोदी 9 वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों का वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये उद्घाटन करेंगे।
बता दें कि इन 9 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों में से एक राजस्थान के लिए भी है। यह ट्रेन उदयपुर से जयपुर के बीच चलेगी। मिली जानकारी के अनुसार चित्तौड़गढ़ रेलवे जंक्शन पर इसको लेकर एक कार्यक्रम आयोजित भी किया गया है। इस कार्यक्रम में चित्तौड़गढ़ के सांसद और राजस्थान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी के अलावा रेलवे के अधिकारी मौजूद रहेंगे।
आज दोपहर एक बजे चित्तौड़गढ़ रेलवे जंक्शन पर पीएम मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये उदयपुर-जयपुर वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का उद्घाटन करेंगे।
इस कार्यकम में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनि वैष्णव भी वीडियो कांफ्रेंसिंग में मौजूद रहेंगे। वन्दे भारत एक्सप्रेस ट्रेन के उद्घाटन को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली हैं। जानकारी के अनुसार वंदे भारत ट्रेन मंगलवार को छोड़कर हफ्ते में 6 दिन चलेगी।
ट्रेन का स्टॉपेज
ट्रेन का स्टॉपेज उदयपुर सिटी, राणा प्रतापनगर उदयपुर, मावली, चंदेरिया, भीलवाड़ा, अजमेर, किशनगढ़ से होते हुए सीधे जयपुर होगा। सभी स्टेशनों पर इस ट्रेन का ठहराव करीब दो से तीन मिनट का रहेगा।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कोई व्यसन तो नहीं करते..? जब प्रेमानंद महराज ने संभल DM से पूछा सवाल, बोले- अपने अधिकारों का…
- नक्सल सेल को मिली बड़ी सफलता: 6 नक्सलियों ने सरेंडर कर मुख्यधारा से जुड़ने का लिया निर्णय, एक पर था 2 लाख का इनाम
- इंदौर: सड़क पर अमोनिया लिक्विड का टैंकर छोड़ने पर 2 के खिलाफ FIR, पुलिसकर्मी समेत 11 लोग हुए थे बीमार, पीथमपुर की फैक्ट्री से जा रहा था वाहन
- छत्तीसगढ़ पंचायती राज संशोधन को हाईकोर्ट में चुनौती: मामले में दोनों पक्षों ने रखा तर्क, 27 जनवरी को होगी अगली सुनवाई
- देवी अहिल्याबाई को समर्पित होगी अगली कैबिनेट बैठक: 300वीं जयंती पर महेश्वर में सरकार लेगी कई बड़े निर्णय, CM डॉ. मोहन बोले- उनका जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी