Rajasthan News: दीपावली के पर्व पर राजस्थान सहित पूरे भारत में सोने और चांदी की खरीददारी की जा रही है. इसी बीच, विदेश से भारत में सोना लाने वाले तस्कर भी सक्रिय हो गए हैं. जयपुर में कस्टम विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवक के प्राइवेट पार्ट से 90 लाख रुपये का तस्करी का सोना बरामद किया.
सोने की कीमत में बढ़ोतरी के कारण खाड़ी देशों में मौजूद तस्कर मजदूरों के माध्यम से भारत में सोना भेज रहे हैं. जयपुर एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग को इस बारे में जानकारी थी. दुबई के आबूधाबी से लौटे ब्यावर निवासी महेंद्र खान को स्कैन करने पर उसकी बॉडी में गोल्ड के कैप्सूल पाए गए.
प्राइवेट पार्ट का एक्सरे देख अधिकारियों को हुआ शक
महेंद्र को अस्पताल में भर्ती कराया गया और ऑपरेशन के जरिए गोल्ड रिकवरी की गई. पूछताछ के दौरान महेंद्र घबराया हुआ नजर आया, जिससे अधिकारियों को शक हुआ. एक्सरे में सोना चार टुकड़ों में कैप्सूल के रूप में पाया गया, जिसका कुल वजन 1121 ग्राम और बाजार मूल्य करीब 90 लाख रुपये है.
तस्करी का नया तरीका
पहले तस्कर सामान के माध्यम से सोने की तस्करी करते थे, लेकिन अब हाईटेक मशीनों की वजह से सोने को पिघलाकर उसका पेस्ट बना कर कैप्सूल में भरकर रेक्टम में छुपाया जाता है. कीमतों में वृद्धि के बाद अरब देशों से गोल्ड तस्करी बढ़ गई है. जयपुर एयरपोर्ट पर अबूधाबी से आए एक यात्री के रेक्टम से करीब एक किलो का सोना निकाला गया, जिसकी कीमत 90 लाख से अधिक है.
तस्करी के मामलों में वृद्धि
कस्टम अधिकारियों ने बताया कि बुधवार सुबह अबू धाबी से जयपुर पहुंची फ्लाइट के यात्री की जांच के दौरान महेंद्र खान संदिग्ध लगा. एक्स-रे में कैप्सूल में लिपटा सोना पाया गया. इसके बाद डॉक्टर्स ने ऑपरेशन से रेक्टम से तीन कैप्सूल निकाले, जिनमें 1121 ग्राम शुद्धता का सोना था. शुक्रवार को आरोपी को कोर्ट ने 14 दिन के लिए जेल भेज दिया.
8 महीने पहले भी हुआ था मामला
8 महीने पहले जयपुर एयरपोर्ट पर मस्कट से आए दो यात्रियों के पास से 2 किलो सोना बरामद हुआ था. दोनों यात्रियों ने सोना रेक्टम में छुपा रखा था और वे सोने की सप्लाई के लिए दिल्ली जाने वाले थे, लेकिन एयरपोर्ट पर उन्हें पकड़ लिया गया.
पढ़ें ये खबरें भी
- Rajasthan Weather: पश्चिमी विक्षोभ से बढ़ी ठंड, IMD ने जारी किया बारिश और ओले का अलर्ट
- राजद को मिल गया नया प्रदेश अध्यक्ष! जानें किसे मिल रही जिम्मेदारी? पढ़िए पूरी खबर
- ACCIDENT : बालू से लदे ट्रैक्टर ने ई-रिक्शा को मारी ठोकर, एक की मौत, इधर ट्रक और कार की भिड़ंत में दो जिंदगी खामोश
- बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हिंसा ‘सांप्रदायिक’ नहींः मुहम्मद यूनुस सरकार का एक और कट्टरपंथी वाला बयान, हमलों को राजनीतिक बताकर झाड़ा पल्ला- Violence Against Hindu
- पॉवर गॉशिप: चौथे नंबर पर भी समर्थक का ही नाम…भरोसा देने वाले हो गए गायब…डिमांड हाई है..! गांवों में साले साहब की सोलर लाइट के बड़े चर्चे…