Rajasthan News: जोधपुर. जिले के सरकारी व मान्यता प्राप्त गैर सरकारी विद्यालयों का समय सोमवार से बदल रहा है. एक पारी वाले विद्यालय सुबह साढ़े सात बजे से एक बजे तक लगेंगे. वहीं दो पारी वाले स्कूल सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक लगेंगे. इनमें प्रत्येक पारी साढ़े पांच घंटे की होगी.
27 अप्रेल से दाखिले व नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी. इसी के साथ शिक्षा विभाग ने जिला समान परीक्षा योजना के तहत 9वीं व 11वीं की जोधपुर शहर व ग्रामीण की वार्षिक परीक्षा 2024 का टाइम टेबल जारी किया है.
वार्षिक परीक्षा 2024 पांच अप्रेल से शुरू हो रही है. दो पारी में आयोजित होने वाली ये परीक्षाएं 24 अप्रेल तक चलेंगी. प्रथम पारी सुबह 8 से 11:15 बजे तक रहेगी, वहीं दूसरी पारी की परीक्षाएं 11:45 से दोपहर 3 बजे तक होंगी. शिक्षा विभाग के अनुसार 9वीं व 11वीं की अधिकांश परीक्षाएं पहली पारी में आयोजित की जाएंगी.
इनमें केवल 11वीं के ऐच्छिक गणित, कंप्यूटर विज्ञान, सूचना प्रौद्योगिकी, चित्रकला, गृहविज्ञान की परीक्षा द्वितीय पारी में होगी. 13 दिन तक चलने वाली परीक्षाओं के लिए विभाग ने बीस दिन का टाइम टेबल जारी किया है. ऐसे में शेष सात दिन चेटीचंड, महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती, अम्बेडकर जयंती, रामनवमी, महावीर जयंती व दो रविवार के अवकाश रहेंगे.
पांचवीं बोर्ड परीक्षा 30 अप्रेल से शुरू होगी
30 अप्रेल को एक ओर जिला समान वार्षिक परीक्षा के परिणाम घोषित किए जाएंगे. वहीं दूसरी ओर इसी दिन पांचवीं बोर्ड की परीक्षा शुरू होने जा रही है. जिले में 25 एवं 26 अप्रेल को लोकसभा चुनाव के लिए मतदान का अवकाश रहेगा. 28 को रविवार होने से 27 एवं 29 अप्रेल को भी पांचवीं बोर्ड परीक्षा की तैयारी का अवकाश रहेगा.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Skin Care Tips: फिश ऑयल है स्किन के लिए वरदान, चेहरे में करें Apply और देखें चमत्कार
- यहां तो बड़ा खेल हो गया! डेरी के कर्मचारियों ने 1 करोड़ से अधिक किया गबन, 7 लोगों पर केस दर्ज
- भ्रष्ट है यूपी का सिस्टमः SDO ही हैं आरोपी और खुद ही करेंगे अपने कांड की जांच, साहब… ऐसे में पीड़ित को कैसे न्याय मिलेगा
- MP के इस जिले में बिना दशहरा हुआ रावण दहन: रामलीला मेले में शामिल हुए शिवराज सिंह, कहा- आज ही रावण वध और श्री राम का राज तिलक सुखद संयोग
- तांत्रिक राशिद किशोरी को लेकर हुआ फरार, बरामदगी के लिए लोगों ने SSP ऑफिस का किया घेराव, 5 बच्चों का बाप है आरोपी