Rajasthan News: झालावाड़ जिले के डग थाना क्षेत्र के पाडला गांव में एक 5 साल का बच्चा 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. वह करीब 30 फीट की गहराई में फंसा हुआ है. घटना रविवार दोपहर 1:40 बजे की है, जब प्रह्लाद (5), पुत्र कालूलाल खेत में खेलते समय बोरवेल में गिर गया.

जानकारी के मुताबिक प्रह्लाद अपने माता-पिता के साथ खेत पर गया था. माता-पिता खेत में काम कर रहे थे, और इसी दौरान वह बोरवेल के पास खेल रहा था. खेलते-खेलते वह बोरवेल को ढकने के लिए रखे गए पत्थर के साथ नीचे गिर गया और 30 फीट की गहराई में अटक गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. ग्रामीणों की मदद से रस्सी डालकर बच्चे को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. झालावाड़ से एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया.
जानकारी के मुताबिक, 2 दिन पहले ही खेत में बोरवेल खुदवाया गया था. हादसे के बाद से ही बच्चे के माता-पिता सदमे में हैं और गांव में अफरा-तफरी मची हुई है. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है, और सभी बच्चे की सुरक्षित बाहर निकलने की प्रार्थना कर रहे हैं.
बोरवेल के अंदर से बच्चे के रोने की आवाजें आ रही हैं, जिससे प्रशासन भी तेजी से बचाव कार्य में जुटा हुआ है. फिलहाल, एसडीआरएफ की टीम के पहुंचने के बाद बड़े स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया जाएगा.
पढ़ें ये खबरें
- रायपुर में श्रीमती चंपादेवी इंदिरा देवी जैन चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नारी शक्तियों का सम्मान, विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली महिलाओं को किया गया सम्मानित
- कांग्रेस का मुख्यमंत्री निवास घेराव : सीएम साय ने कसा तंज, कहा- कुछ न कुछ तो करते रहना पड़ेगा कांग्रेस को, नहीं तो …
- उतर गया आशिकी का भूत ! प्रेमिका के साथ रंगरेलिया मनाने पहुंचा था प्रेमी, परिजनों को लगी भनक तो संदूक में छुपा, फिर जो हुआ…
- भजीते की पत्नी से चाचा ने की छेड़छाड़, फिर बाप-बेटे ने सोते समय उतार दिया मौत के घाट, ऐसे सुलझी हत्या की गुत्थी
- मुख्यमंत्री डॉ मोहन ने किया विज्ञान मंथन यात्रा का शुभारंभ: प्रदेश के 375 भावी वैज्ञानिकों का हुआ चयन, सीएम ने विद्यार्थियों को दी बधाई