Rajasthan News: झालावाड़ जिले के डग थाना क्षेत्र के पाडला गांव में एक 5 साल का बच्चा 150 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया. वह करीब 30 फीट की गहराई में फंसा हुआ है. घटना रविवार दोपहर 1:40 बजे की है, जब प्रह्लाद (5), पुत्र कालूलाल खेत में खेलते समय बोरवेल में गिर गया.

जानकारी के मुताबिक प्रह्लाद अपने माता-पिता के साथ खेत पर गया था. माता-पिता खेत में काम कर रहे थे, और इसी दौरान वह बोरवेल के पास खेल रहा था. खेलते-खेलते वह बोरवेल को ढकने के लिए रखे गए पत्थर के साथ नीचे गिर गया और 30 फीट की गहराई में अटक गया.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया. ग्रामीणों की मदद से रस्सी डालकर बच्चे को बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है. झालावाड़ से एसडीआरएफ की टीम को भी मौके पर बुलाया गया.
जानकारी के मुताबिक, 2 दिन पहले ही खेत में बोरवेल खुदवाया गया था. हादसे के बाद से ही बच्चे के माता-पिता सदमे में हैं और गांव में अफरा-तफरी मची हुई है. मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई है, और सभी बच्चे की सुरक्षित बाहर निकलने की प्रार्थना कर रहे हैं.
बोरवेल के अंदर से बच्चे के रोने की आवाजें आ रही हैं, जिससे प्रशासन भी तेजी से बचाव कार्य में जुटा हुआ है. फिलहाल, एसडीआरएफ की टीम के पहुंचने के बाद बड़े स्तर पर बचाव कार्य शुरू किया जाएगा.
पढ़ें ये खबरें
- 28 January 2026 Horoscope : इस राशि के जातक आज कारोबार में सोच समझकर निवेश करें, नौकरी के मिल सकते हैं ऑफर…
- Bihar Morning News : कांग्रेस कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस, राजद कार्यालय में बैठक, यूजीसी कानून के विरोध में होगा प्रदर्शन, भाजपा कार्यालय में जनसुनवाई, एक नजर आज के होने वाले बड़े कार्यक्रमों पर…
- नशे के विरुद्ध कमिश्नरेट रायपुर सख्त : पैदल पेट्रोलिंग पर निकले ADCP-ACP समेत 35 अधिकारी, नशीले पदार्थों के साथ तस्करों को रंगे हाथों किया गिरफ्तार
- रायपुर में आवारा कुत्तों का आतंक, दीप्ति प्रमोद दुबे ने नगर निगम आयुक्त को लिखा पत्र
- दो रसोईयों की मौत के मामले में लोक शिक्षण संचालालय ने जारी किया स्पष्टीकरण, शिक्षा मंत्री ने कही यह बात

