Rajasthan News: जयपुर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें भाजपा कार्यकर्ता अस्पताल में मरीजों को फल और बिस्किट बांटते नजर आ रहे हैं। आमतौर पर ऐसे सामाजिक कार्यक्रम विभिन्न संगठनों और एनजीओ की ओर से होते रहते हैं, लेकिन इस बार फोटो खिंचवाने की कोशिश ने पूरे आयोजन को विवादों में डाल दिया।

यह वीडियो 23 सितंबर का बताया जा रहा है। जयपुर शहर के श्योपुर मंडल अध्यक्ष गोपाल सैनी के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने राजस्थान यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ एंड साइंसेज (RUHS) में सेवा कार्य किया। कार्यकर्ताओं ने भगवा दुपट्टा पहनकर मरीजों को फल और बिस्किट बांटे। इसी दौरान मंडल उपाध्यक्ष विनीता अजमेरा का एक वीडियो सामने आया, जिसमें वह एक महिला मरीज के हाथ में बिस्किट का पैकेट थमाकर फोटो खिंचवाती हैं और तस्वीर क्लिक होते ही पैकेट वापस ले लेती हैं। चूंकि महिला मरीज को पहले ही एक पैकेट मिल चुका था, इसलिए इसे सिर्फ फोटो के लिए किया गया बताया जा रहा है। यही क्लिप सोशल मीडिया पर चर्चा का कारण बनी।
वीडियो वायरल होने के बाद लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं। कुछ ने इसे ‘फोटोजीवी’ कहा तो कुछ ने सवाल उठाया कि कैंसर मरीजों के दर्द को प्रचार के लिए इस्तेमाल करना अमानवीय है।
गौरतलब है कि पीएम मोदी के जन्मदिन के उपलक्ष्य में भाजपा की ओर से 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा था। इसी कड़ी में यह कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें गोपाल सैनी, पार्षद प्रत्याशी जगदीश पटेल, शंकरलाल शर्मा, कार्यक्रम संयोजक गौरीशंकर सैनी, सह संयोजक सुनील अन्ना, मदन आकोदिया, विरेंद्र सिंह नरूका और विनीता अजमेरा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
पढ़ें ये खबरें
- ‘सवाल 100 पहाड़ियों का है…’, यशपाल आर्य ने BJP सरकार को घेरा, कहा- यह तथाकथित विकास नहीं, बल्कि सुनियोजित पर्यावरणीय अपराध
- तमिलनाडु में 97 लाख वोटर के नाम कटे, SIR के पहले चरण की ड्राफ्ट लिस्ट जारी; राज्य में अब मात्र 5.43 करोड़ रह गई वोटर्स की संख्या
- मौत की टक्करः तेज रफ्तार वाहन ने पैदल जा रहे बुजुर्ग को रौंदा, मंजर देख कांप उठे लोग
- सिस्टम की मार से किसान बेहाल : मेहनत कर 18 रकबे में उगाया धान, लेकिन रिकॉर्ड में गड़बड़ी से 4 रकबे का बेच पा रहा धान, पीड़ित ने कलेक्टर से की शिकायत
- छत्तीसगढ़ के प्रख्यात साहित्यकार विनोद कुमर शुक्ल का एम्स में इलाज जारी, हालत स्थिर, सीएम साय ने डॉक्टरों को बेहतर इलाज के दिए निर्देश


