Rajasthan News: राजस्थान में नीट की परीक्षा दे रही एक छात्रा की ओएमआर शीट पर परीक्षक की चाय का प्याला गिर गया था। इससे छात्रा के कई प्रश्नों के जवाब मिट गए। इसी के साथ ही छात्रा का डाॅक्टर बनने का सपना टूट गया।
मगर छात्रा ने हार नहीं मानी और अब उसने हाईकोर्ट की शरण ली है। इस मामले में जस्टिस एमएम श्रीवास्तव और जस्टिस अनिल उपमन की खण्डपीठ ने एनटीए से दिशा की ऑरिजनल ओएमआर शीट सहित पूरा रिकॉर्ड तलब कर लिया है।
साथ ही परीक्षा सेंटर से क्लासरूम के सीसीटीवी फुटेज के साथ स्कूल प्रिंसिपल को 4 जुलाई को कोर्ट में उपस्थित रहने का आदेश दिए है। बता दें कि दिशा जयपुर जिले के छोटे से कस्बे बस्सी मे रहती है। छात्रा ने कक्षा 12वीं में स्कूल टॉप किया था।
जयपुर के रामनगरिया स्थिति विवेक टैक्नो स्कूल में दिशा का सेंटर के परीक्षा का सेंटर था। परीक्षा के दौरान एग्जाम हॉल में इनविजिलेटर चाय पीते हुए निरीक्षण कर रहे थे। जैसे ही वो दिशा के पास पहुंचते है। उनके हाथ से वो चाय का कप छूट गया। दिशा के हाथ, ओएमआर शीट, पेपर, टेबल पर चाय गिर जाती है। दिशा धीरे-धीरे ओएमआर शीट पर गिरी चाय को साफ करती है। मगर शीट चाय से लगभग खराब हो चुकी होती है। बता दें कि दिशा को नीट के पहले अटेंम्पट में 470 नम्बर मिले थे। केवल कुछ नम्बर से मैं MBBS की सीट से चूक गई थी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Legends 90 League 2025: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित होगा ‘लीजेंड्स 90 क्रिकेट लीग’, क्रिस गेल, युवराज सिंह, सुरेश रैना समेत कई दिग्गज बिखेरेंगे जलवा
- चाय के चक्कर में चली गई जिंदगी! दोस्तों के साथ गया था युवक, गाड़ी की चपेट में आने से दर्दनाक मौत
- Harda News: 3 दिन से छात्रावास में सप्लाई नहीं हुई बिजली, परेशान छात्राओं को अंधेरे में गुजारनी पड़ी रात
- दिल्ली के भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ थाने में तहरीर, महिला कांग्रेस पार्षद ने की कार्रवाई की मांग, नेता ने कहा था- ‘प्रियंका गांधी के गाल…’
- अंतर्राष्ट्रीय उत्तराखण्डी प्रवासी सम्मेलन : प्रदेश के गांवों को गोद लेने में प्रवासियों की रुचि, ग्राम विकास की ओर है सबका ध्यान