Rajasthan News: बुढ़ादीत. बुढ़ादीत थाना क्षेत्र के एक गांव में 18 साल की दुष्कर्म पीड़िता ने खुद पर डीजल छिड़ककर आग लगा ली. परिजन झुलसी हालत में उसे एमबीएस हॉस्पिटल लेकर गए जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. पीड़िता के परिजनों ने दो पड़ोसी युवकों के खिलाफ किडनैप और दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया है.

meerut-gangrape-case-94744770

पुलिस ने दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया है. युवती के चाचा ने बताया कि भतीजी के घर के पास कचौरी और मिठाई की दुकान है. दुकान चलाने वाले दो युवक गुरुवार रात करीब डेढ़ बजे घर से भतीजी का किडनैप कर दुकान में ले गए. एक युवक दुकान के बाहर बैठ गया. दूसरे ने भतीजी से दुष्कर्म किया.

दोनों युवक आपस में चचेरे भाई हैं. पीड़िता के चाचा ने बताया कि दुष्कर्म के बाद भतीजी भाग कर रोते हुए घर आई और खुद को कमरे में बंद कर लिया. कमरे में डीजल से भरा डिब्बा रखा था, जिसे उंडेलकर उसने आग लगा ली. परिजनों ने गेट तोड़कर जैसे-तैसे आग को बुझाया. गंभीर रूप से झुलसी हालत में उसे कोटा के एमबीएस हॉस्पिटल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें