Rajasthan News: उदयपुर. अंबामाता मास्टर कॉलोनी में एक युवती गन्ने का जूस निकाल रही थीं जब उनके बाल मशीन में फंस गए. इसके परिणामस्वरूप, उनकी चमड़ी में चोट लग गई. यह युवती की शादी से सिर्फ दो महीने पहले ही हुई थी. मौके पर मौजूद सिविल डिफेंस के वॉलियंटर ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें एमबी अस्पताल पहुंचाया.
तनीषा माली (22) दोपहर करीब 2 बजे अंबामाता थाना क्षेत्र में बूथ नंबर 112 के पास गन्ने का जूस निकाल रही थीं. इस दौरान उनके बाल मशीन में फंस गए और वे दर्द से कराहने लगीं. इसी दौरान सिविल डिफेंस के वॉलियंटर जयसिंह सरदार ने ध्यान दिया और उन्हें बचाया. उन्होंने युवती को एमबी अस्पताल भेजा, जहां उन्हें चिकित्सा सहायता दी गई.
निजी अस्पताल ले जाया गया
घायल युवती को पहले एमबी अस्पताल में भर्ती किया गया, फिर उन्हें निजी अस्पताल में भेजा गया. उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया है और उनका ऑपरेशन जल्द ही होगा.
फरवरी में हुई थी शादी
तनीषा की शादी 18 फरवरी को हुई थी. उनका ससुराल उदयपुर से 50 किलोमीटर दूर फतहनगर के पास खेड़ी गांव में है. उनके पिता मूलत: वल्लभनगर के रहने वाले हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- रेलवे ट्रैक पर आया शेर, ट्रेन के लोको पायलट ने लगाया ब्रेक, फिर… देखें वीडियो
- Video: पानी के कुंड में छलांग लगाकर टाइगर ने किया सांभर का शिकार, फिर घसीटकर ले गया जंगल, नजारा देख खुली रह गई पर्यटकों की आंखें
- बच्चे पैदा करो और ले जाओ 1 लाख रुपये, सरकार ने 1 जनवरी से शुरू की यह योजना, ऐसे उठा सकते हैं लाभ
- शंभू-खनौरी मोर्चे के नेताओं के साथ SKM की बैठक : कृषि कानूनों का विरोध, ड्राफ्ट की प्रतियां जलाएंगे किसान
- Gomati Chakra: इन उपाय से जीवन के कष्टों और कठिनाइयों से मुक्ति मिलती है…