Rajasthan News: उदयपुर. अंबामाता मास्टर कॉलोनी में एक युवती गन्ने का जूस निकाल रही थीं जब उनके बाल मशीन में फंस गए. इसके परिणामस्वरूप, उनकी चमड़ी में चोट लग गई. यह युवती की शादी से सिर्फ दो महीने पहले ही हुई थी. मौके पर मौजूद सिविल डिफेंस के वॉलियंटर ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें एमबी अस्पताल पहुंचाया.
तनीषा माली (22) दोपहर करीब 2 बजे अंबामाता थाना क्षेत्र में बूथ नंबर 112 के पास गन्ने का जूस निकाल रही थीं. इस दौरान उनके बाल मशीन में फंस गए और वे दर्द से कराहने लगीं. इसी दौरान सिविल डिफेंस के वॉलियंटर जयसिंह सरदार ने ध्यान दिया और उन्हें बचाया. उन्होंने युवती को एमबी अस्पताल भेजा, जहां उन्हें चिकित्सा सहायता दी गई.
निजी अस्पताल ले जाया गया
घायल युवती को पहले एमबी अस्पताल में भर्ती किया गया, फिर उन्हें निजी अस्पताल में भेजा गया. उन्हें आईसीयू में एडमिट किया गया है और उनका ऑपरेशन जल्द ही होगा.
फरवरी में हुई थी शादी
तनीषा की शादी 18 फरवरी को हुई थी. उनका ससुराल उदयपुर से 50 किलोमीटर दूर फतहनगर के पास खेड़ी गांव में है. उनके पिता मूलत: वल्लभनगर के रहने वाले हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बस्तर में पर्यटन को बढ़ावा देने बनेगा टूरिज्म कॉरिडोर, CM साय बोले- बस्तर-सरगुजा क्षेत्रों के विकास में प्राधिकरणों की महत्वपूर्ण भूमिका
- बढ़ती जनसंख्या पर धीरेंद्र शास्त्री का बड़ा बयानः बोले-हम दो, हमारे दो का हम तो पालन करते हैं लेकिन चच्चा के 30 बच्चे यह कैसे, हिंदू राष्ट्र को लेकर कही यह बात
- ओडिशा सतर्कता विभाग के जाल में सिविल इंजीनियर, 1 किलो सोना और भुवनेश्वर में 4 प्लॉट बरामद
- ठगी का Invitation: शादी या किसी कार्यक्रम का कार्ड आए तो हो जाएं सावधान, नहीं तो आप भी हो सकते हैं ठगी का शिकार
- Dimple Yadav ने सीसामऊ में किया रोड शो, कहा- नसीम सोलंकी के परिवार पर अत्याचार हुआ