Rajasthan News: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को जयपुर शहर का मैराथन दौरा करते हुए विभिन्न निर्माणाधीन प्रोजेक्ट्स का निरीक्षण किया। सीएम ने पुरानी विधानसभा (सवाई मानसिंह टाउन हॉल) में विश्वस्तरीय राजस्थान धरोहर संग्रहालय, गोविंद देवजी मंदिर, सवाई मानसिंह चिकित्सालय में आईपीडी टॉवर, महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एण्ड सोशल साइंसेस तथा गांधी दर्शन म्यूजियम पहुंचकर अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्यों के निर्देश दिए।
राजस्थान धरोहर संग्रहालय के कार्यों का अवलोकन
मुख्यमंत्री ने बड़ी चौपड़ के पास जलेब चौक स्थित पुरानी विधानसभा पहुंचकर विश्वस्तरीय राजस्थान धरोहर संग्रहालय के कार्यों का अवलोकन किया। यहां पर कला, साहित्य, संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने कार्यों की प्रगति की मॉडल्स और नक्शों के जरिए जानकारी दी। सीएम ने हैरिटेज स्वरूप में ही निर्माणाधीन संग्रहालय में पर्यटकों की सुविधाओं के बारे में भी जाना। उन्होंने अधिकारियों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण कार्यों के लिए दिशा-निर्देश दिए।
उल्लेखनीय है कि संग्रहालय आधुनिक तकनीक से लैस होगा। यहां राजस्थान के प्रत्येक क्षेत्र की क्षेत्रीयता, चित्रकला, स्कल्पचर, स्मारकों, कला-संस्कृति, रहन-सहन, खानपान आदि की विशेषताओं को समाहित किया जा रहा है। यहां प्रत्येक गैलेरी थीम आधारित होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि म्यूजियम का कार्य ऐतिहासिक होगा। ऐसे कार्याें से पर्यटन और रोजगार बढ़ते हैं तथा राज्य की देश-दुनिया में अच्छी छवि बनती है। राज्य सरकार ने पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया है, जिससे टूरिज्म सेक्टर को बूस्ट मिलेगा।
जयपुर आराध्य देव के किए दर्शन
मुख्यमंत्री ने जयपुर के गोविंद देवजी मंदिर पहुुंचकर जयकारों के बीच पूजा-अर्चना कर मानव कल्याण और प्रदेश में खुशहाली की प्रार्थना की। सीएम ने कहा कि काशी विश्वनाथ और उज्जैन के महाकाल की तर्ज पर यहां भी 100 करोड़ रुपए की लागत से भव्य कॉरिडोर व अन्य विकास कार्य होंगे। इससे श्रद्धालुओं को सुविधाएं मिलेंगी। इसकी डीपीआर बन रही है और कार्य शीघ्र शुरू होंगे।
आईपीडी टॉवर का निरीक्षण कर श्रमिकों से किया संवाद
मुख्यमंत्री ने सवाई मानसिंह चिकित्सालय में निर्माणाधीन 24 मंजिला आईपीडी टॉवर के कार्यों का अवलोकन किया। सीएम ने कार्य की प्रगति पर खुशी जताते हुए कहा कि निरोगी राजस्थान की संकल्पना को साकार करने और राजस्थान की स्वास्थ्य सेवाओं में यह टॉवर महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। इसका कार्य अक्टूबर-नवम्बर माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने जवाहर लाल नेहरू मार्ग स्थित निर्माणाधीन महात्मा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ गवर्नेंस एंड सोशल साइंसेज का निरीक्षण किया। साथ ही, निर्माणाधीन राजकीय जयपुर महाविद्यालय एवं इसके अंतर्गत निर्मित किए जा रहे 200-200 क्षमता के बालक एवं बालिका छात्रावास, राजा रामदेव पोद्दार विद्यालय के लिए निर्मित किए जा रहे छात्रावास, डॉ. राधाकृष्णन लाइब्रेरी एंड लर्निंग सेंटर एवं पोद्दार स्कूल के जीर्णोद्धार कार्यों का अवलोकन किया।
विश्व के लिए गांधी दर्शन महत्वपूर्ण
मुख्यमंत्री ने सेंट्रल पार्क में निर्माणाधीन गांधी दर्शन म्यूजियम का भी अवलोकन किया। उन्होंने यहां निर्मित किए जा रहे बेसमेंट, लॉअर ग्राउण्ड, अपर ग्राउण्ड, प्रार्थना कक्ष, लाइब्रेरी, कॉन्फ्रेंस रूम, कैफेटेरिया, एडमिन ब्लॉक, सेंट्रल कोर्ट एवं घाट आदि का अवलोकन कर समयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण कार्य के निर्देश दिए। करीब 82 करोड़ रुपए की लागत के इस प्रोजेक्ट का कार्य 15 अगस्त, 2023 तक पूरा किए जाने की संभावना है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google
- ये तो खतरों का खिलाड़ी निकलाः ट्रेन की बोगी के नीचे लटककर 250 KM तक सख्स ने किया सफर, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- Honda की नई Unicorn 2025 लॉन्च: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत इन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और अन्य जरुरी डिटेल्स
- बिजली विभाग का गालीबाज जेईः फोन पर लाइनमैन को दी भद्दी-भद्दी गलियां, बदसलूकी का ऑडियो वायरल