Rajasthan News: भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि जिस तरह अयोध्या में श्रीराम मंदिर का निर्माण हुआ, उसी तरह मथुरा में भी भगवान श्रीकृष्ण के भक्तों की वर्षों पुरानी इच्छा पूरी होगी। उन्होंने दावा किया कि देशभर के संतों, आध्यात्मिक गुरुओं और सनातन परंपरा को मानने वालों की यही भावना है कि भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि की पवित्रता बनी रहे।

विधायक ने कहा कि मथुरा की भूमि केवल श्रीकृष्ण की जन्मभूमि के रूप में ही जानी जानी चाहिए। जिन शासकों ने देश को लूटा, धार्मिक स्थलों को अपवित्र किया और लोगों की आस्था को ठेस पहुंचाई, उनके किसी भी प्रतीक का वहां कोई स्थान नहीं होना चाहिए।
बालमुकुंद आचार्य ने कहा कि राम मंदिर निर्माण को लेकर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को पूरे देश ने स्वीकार किया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक भव्य और दिव्य मंदिर का निर्माण हुआ। उसी क्रम में उनका विश्वास है कि श्रीकृष्ण भक्तों की इच्छा भी जल्द पूरी होगी। उन्होंने कहा, हम भगवान श्रीकृष्ण के भक्त हैं। जरूरत पड़ी तो मंदिर निर्माण में एक-एक ईंट लगाने का काम भी करेंगे।
इस बीच राजस्थान में विधायक फंड से जुड़े कथित भ्रष्टाचार के मामले को लेकर एथिक्स कमेटी के चेयरमैन कैलाश वर्मा और विधायक बालमुकुंद आचार्य के समक्ष तीन विधायक पेश हुए। कैलाश वर्मा ने बताया कि तीनों विधायकों ने समिति के सामने अपना पक्ष रखा है और कुछ दस्तावेज लिखित रूप में भी सौंपे गए हैं।
उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण की गहन जांच की जाएगी। स्टिंग वीडियो को लेकर एक विधायक ने उसे गलत बताया है। समिति ने 15 से 20 दिनों के भीतर मामले को सुलझाने का भरोसा दिलाया है। वर्मा ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की जीरो टॉलरेंस नीति के तहत कार्रवाई होगी।
भाजपा विधायक बालमुकुंद आचार्य ने दो टूक कहा कि अगर किसी भी विधायक की ओर से भ्रष्टाचार हुआ है तो उस पर कार्रवाई तय है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त है और किसी भी कीमत पर इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- Bilaspur News Update : बंदूक की नोक पर लूट की कोशिश, दुकानदार की हिम्मत देख उलटे पैर भागे बदमाश… सड़क पर केक काटा, हटाए गए बीएमओ… धान खरीदी में लाखों की हेराफेरी, ऑपरेटर गिरफ्तार…
- अचानक उछल पड़े स्टॉक, IPO के बाद ऐसा क्या हुआ, अब निवेशक कर सकते हैं मोटी कमाई!
- कूड़ा बीनने वाली महिला से वसूली, RPF थाना प्रभारी सस्पेंड
- CG News : राजसी शान जिंदा, पूर्वजों की समाधि लावारिस… खैरागढ़ राजपरिवार की निजी संपत्ति पर शर्मनाक उपेक्षा उजागर
- बक्सर में फर्जी दरोगा बनकर कर रहा था शराब तस्करी, महिला सहयोगी संगमम भी गिरफ्तार, पहले भी कर चुका है इस तरह के कारनामे


