Rajasthan News: कृषि एवं उद्यानिकी मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल ने कहा है कि सवाई माधोपुर के 263वें स्थापना दिवस को इस वर्ष बाघ और अमरूद महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। देश में पहली बार अमरूद महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।

इस ऐतिहासिक आयोजन का शुभारंभ 18 जनवरी को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला के मुख्य आतिथ्य में किया जाएगा। यह आयोजन किसानों की मेहनत और जिले की कृषि पहचान को राष्ट्रीय मंच देने का प्रयास है। डॉ. किरोड़ी ने कहा कि यह दो दिवसीय आयोजन किसानों के लिए ज्ञान, नवाचार और अवसरों का संगम होगा। इसमें आधुनिक खेती, स्मार्ट फार्मिंग, कृषि यंत्रीकरण, ड्रोन बागवानी, प्रसंस्करण एवं मूल्य संवर्धन से जुड़े नवाचारों को प्रत्यक्ष रूप से देखने और सीखने का अवसर मिलेगा।

अमरूद की मिठास को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने का प्रयास

डॉ. किरोड़ी लाल ने कहा कि सवाई माधोपुर के अमरूद की मिठास को प्रदेश ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाई जाएगी। इस पहल से स्थानीय किसानों, बागवानों और युवाओं को नई तकनीकों, बाजार की समझ और मूल्य संवर्धन से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी, जिससे वे अपनी आय बढ़ाने में सक्षम होंगे। उन्होंने बताया कि सवाई माधोपुर में 15 हजार हेक्टेयर से अधिक क्षेत्र में अमरूद की खेती की जा रही है तथा प्रतिवर्ष लगभग 4 लाख मीट्रिक टन उत्पादन से 6 से 7 अरब रुपए का कारोबार होता है। संगठित मंच देकर वैज्ञानिक, व्यापारी और किसान के बीच सीधा संवाद स्थापित करना ही अमरूद महोत्सव का मूल उद्देश्य है।

पढ़ें ये खबरें