Rajasthan News: राज्यसभा में मंगलवार को सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने राजस्थान के टिंटोई से गुजरात के मोडासा तक 20 किलोमीटर लम्बे नये रेलमार्ग का सर्वेक्षण करवा कर इसे उदयपुर रेलमार्ग से जोड़ने की मांग की।
सांसद चुन्नीलाल गरासिया ने राज्यसभा में विशेष उल्लेख के जरिये केन्द्र सरकार से यह मांग करते हुए कहा कि विश्व-प्रसिद्ध पर्यटक स्थल उदयपुर में पिछले कई वर्षों से पर्यटकों की संख्या मे काफी बढ़ोतरी हुई है, जिसका मुख्य कारण रेल मार्ग की सुविधा का पर्याप्त होना है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और रेल मंत्री के अथक प्रयासों से उदयपुर-असारवा (अहमदाबाद) तक रेल-आमान परिवर्तित कर नया रेलमार्ग शुरू करवा दिया गया है तथा देश के कई राज्यो को जोड़ने के लिए नई ट्रेन भी उदयपुर सिटी से शुरू करवा दी गई। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री और रेल मंत्री का अभिनंदन करता हूं।
राज्यसभा सांसद गरासिया ने कहा कि उदयपुर संभाग क्षेत्र से कई उद्योगपति, नौकरी-पैशा लोग, गरीब, मजदूरवर्ग रोजगार सम्बंधी कार्य के लिए मुंबई के लिए आवागमन ट्रेन द्वारा करते हैं परंतु वर्तमान में जो रेल मार्ग शुरू किया गया है, वह उदयपुर से असारवा(अहमदाबाद) तक है। वहां से मुंबई के लिए अन्य ट्रेने पकड़नी पड़ती है, जिससे रेलयात्री विशेषकर छोटे बच्चे, बुजुर्ग काफी परेशान होते हैं। यदि यही रेलमार्ग टिंटोई से मोडासा तक कर दिया जाए तो उदयपुर वाया बड़ौदा रेलमार्ग से मुंबई के लिए सीधा रेल मार्ग जुड़ जाएगा जिससे उद्योगपति, गरीब, मजदूरवर्ग, नौकरी-पैशा लोगो और पर्यटकों को मुंबई से उदयपुर आने-जाने में समय और धन दोनों की बचत होगी।गरासिया ने केन्द्र सरकार से 20 किलोमीटर लम्बे इस प्रस्तावित रेलमार्ग का सर्वेक्षण करवा करवाने की मांग की।
ये खबरें भी पढ़ें
- खबर का असर : कल से नगरवासियों के लिए खुलेगा इको पार्क, ऑक्सीजोन का काम जल्द होगा पूरा
- इश्क का जख्म या धोखे का बदला! कॉल गर्ल बताकर अपलोड की कॉलेज फ्रेंड की फोटो, रेट और फोन नंबर लिखा तो आई अश्लील मैसेज की बाढ़
- Children’s Immunity Booster: ठंड के मौसम में इस तरह बढ़ाएँ बच्चों की इम्युनिटी, नहीं पड़ेंगे बीमार…
- Sambhal Violence: प्रमोद कृष्णम ने की अखिलेश पर मुकदमा दर्ज करने की मांग, सपा पर लगाया दंगा भड़काने का आरोप
- चिराग पासवान ने अपने नए पार्टी कार्यालय में किया गृह प्रवेश, कहा- यहां बैठकर पूरा करूंगा पापा का हर सपना