Rajasthan News: जयपुर। पॉक्सो मामलों की विशेष अदालत क्रम- 1. महानगर प्रथम ने नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ कई बार दुष्कर्म करने वाले अभियुक्त रिश्तेदार युवक को 20 साल की सजा सुनाई है। इसके साथ ही पीठासीन अधिकारी मीना अवस्थी ने 25 साल के इस अभियुक्त पर 75 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है। अभियुक्त रिश्ते में पीड़िता की बुआ की जेठानी का भतीजा लगता है।

अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक सुरेन्द्र सिंह राजावत ने बताया कि घटना को लेकर पीड़िता ने 15 फरवरी, 2024 को गांधी नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। रिपोर्ट में कहा गया कि अभियुक्त उसे उसकी बुआ के घर मिला था। जहां अभियुक्त ने उसे फोन दिया और वह आपस में बात करने लगे। करीब एक साल पहले अभियुक्त उसे स्कूल से बहला फुसलाकर अपने साथ अपने जीजा के क्वार्टर पर ले गया और दो-तीन बार दुष्कर्म किया।
घटना किसी को बताने पर अभियुक्त ने उसके भाई को मारने की धमकी भी दी। इसके बाद आए दिन अभियुक्त उसे स्कूल से अपने साथ ले जाता और संबंध बनाता। इस दौरान वह गर्भवती हो गई तो उसका अबॉर्शन भी करवा दिया। रिपोर्ट में कहा गया कि 14 फरवरी को अभियुक्त उसके घर आया और भाई वदादी से साथ मारपीट की।
रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर अदालत में आरोप पत्र पेश किया। सुनवाई के दौरान अभियुक्त पक्ष की ओर से अपने चचाव में कहा गया कि अभियुक्त और पीड़िता के बीच दोस्ती थी और इसकी जानकारी उनके परिजनों को भी थी। इसके अलावा परिजन उनकी शादी भी कराना चाहते थे। वहीं बाद में पीड़िता की मौसी के रुपए मांगने के कारण उनका झगड़ा हो गया था। दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद अदालत ने अभियुक्त को सजा और जुमनि से दंडित किया है।
पढ़ें ये खबरें
- ऑस्ट्रेलिया में आतंकी हमला करने वाला साजिद निकला भारतीय ! 27 साल पहले छोड़ा था हैदराबाद, तेलंगाना पुलिस ने जारी किया बयान
- 8 साल की मासूम से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को 30 साल की सजा, ऐसे मामलों में नरमी की जरूरत नहीं : कोर्ट
- कुलदीप बनकर 2 लड़कियों के साथ होटल में रुका था मेहताब, हिंदू संगठन ने मारा छापा, पुलिस ने सील किया कमरा
- रूद्रपुर में स्वास्थ्य सेवाओं को मिलेगा बढ़ावा, नर्सिंग कॉलेज के निर्माण कार्य के लिए 2.50 करोड़ की धनराशि रिलीज करने का निर्देश
- खरगोन में सेल्फी ने ले ली जान: पर्यटन स्थल पर बंदरों को खिला रहा था बिस्किट, फोटो लेते समय पैर फिसला; घंटों बाद गहरी खाई में मिला शव



