
Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सीमावर्ती ग्राम पंचायतों में रह रहे विस्थापितों के लिए अलग से कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि बाड़मेर जिले की अंतरराष्ट्रीय सीमा से जुड़ी ग्राम पंचायतों का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आधारभूत विकास के लिए राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव मदद उपलब्ध कराई जाएगी। सीएम ने कहा कि सरपंच ग्राम पंचायत के विकास एवं जनसेवा का प्रमुख आधार हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को बाड़मेर दौरे के तहत जिला परिषद् सभागार में सीमावर्ती ग्राम पंचायतों के सरपंचों व जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने सरपंचों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पंचायतीराज व्यवस्था के तहत प्रत्येक गांव का मूलभूत विकास सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने सीमावर्ती 49 ग्राम पंचायतों के विकास के संबंध में जिला कलक्टर को निर्देश दिए कि विकास की जरूरतों को सूचीबद्ध कर रिपोर्ट तैयार करें और समय-समय पर इनकी मॉनिटरिंग करें। उन्होंने जिला कलक्टर को इस कार्य के लिए अधिकारियों को नियुक्त करने के निर्देश दिए। श्री शर्मा ने कहा कि जिला प्रशासन राज्य सरकार की योजनाओं की सफल क्रियान्विति के लिए टीम भावना के साथ कार्य करें।
मुख्यमंत्री से बोले सरपंच-आप से संवाद खोलेगा विकास की राह
मुख्यमंत्री ने बैठक में मौजूद सीमावर्ती ग्राम पंचायतों के सरपंचों से संवाद कर विकास की आवश्यकताओं को जाना। संवाद के तहत सरपंचों ने कहा कि गत सरकार में ग्राम पंचायतों के विकास को लेकर चले लम्बे संघर्ष व उन पर की गई टिप्पणियों ने उनका मनोबल कम कर दिया था। आज मुख्यमंत्री के साथ पंचायतों के विकास कार्यों को लेकर इस संवाद ने एक बार पुनः विकास की नई राह खोली है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- लेगेसी अपार्टमेंट के दूसरे फ्लोर में जोरदार धमाका: 2 लोग बुरी तरह झुलसे, ब्लास्ट से सहम उठे लोग, मौके पर पहुंची बम डिस्पोजल स्क्वॉड की टीम
- Bihar Weather: तापमान में गिरावट के आसार, जानें अपने जिले का हाल
- साहब! बीवी ने बहुत मारा है… पति को एक गलती पड़ गई भारी, पत्नी ने बरसाए चिमटे पर चिमटे, मामला जान पकड़ लेंगे माथा
- MP Weather Update: गर्मी दिखा रही असर, कई शहरों में 35 के पार पहुंचने लगा पारा, जानें कैसा है मौसम का हाल
- Bihar News: ड्रीम 11 की लत से युवक ने लगा लिया फांसी, घर से मिला सुसाइड नोट