
Rajasthan News: जयपुर में हुए एक सड़क हादसे ने पूरे परिवार को उजाड़ दिया। जहां 3 दिन पहले पति के निधन के बाद मृतक की पत्नी, बेटा और भाई सहित अन्य परिजन अस्थि विसर्जन के लिए हरिद्वार गए थे।
रविवार को हरिद्वार से लौट ही रहे थे कि घर से कुछ दूर इन्हें सड़क पर आती हुई तेज रफ्तार जीप ने कुचल दिया। इस हादसे में एक महिला समेत 3 की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 3 लोग जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहे हैं।
मिली जानकारी के अनुसार यह भयानक हादसा जयपुर के कोटखावदा थाना इलाके के डोई की ढाणी के पास हुआ। शराब पीकर तेज रफ्तार में जीप चला रहे चालक ने सड़क किनारे बैठे लोगों पर ही गाड़ी चढ़ा दी। घटना के बाद चीख पुकार मच गई और चालक मौके से फरार हो गया। वहीं मौके पर 27 वर्षीय सुनीता, उसका बेटा गोलू और 41 वर्षीय सीताराम मौत घटना स्थल पर ही हो गई।
वहीं मृतक सीताराम की पत्नी सहित तीन की हालत गंभीर है उनका इलाज जयपुर के एसएमएस अस्पताल में इलाज जारी है। कोटखावदा सहायक पुलिस उपनिरीक्षक मदन चौधरी के अनुसार मृतक मदन का छोटा बेटा विक्की (9), सीताराम की पत्नी अनिता (37) व दौसा निवासी मनोहर घायल हो गए। हादसे के बाद आरोपी ड्राइवर मौके से फरार हो गया।
मृतक के परिवार में अब उसकी एक बेटी और एक बेटा ही रह गए हैं। पांच दिन के अंदर पिता की मौत के बाद मां और भाई का भी साया उठ जाने से मृतक की 11 साल की बेटी आरती का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- जमीन ने उगली लाशः नहर किनारे रेत में दफ्न मिली महिला की लाश, मौत की मिस्ट्री सुलझाने में जुटी खाकी
- यहां की महिलाएं होती हैं सबसे ज्यादा शक्की, ‘मर्दों की बेवफाई’ देखने करती ये काम, जान कर उड़ जाएंगे आपके होश
- अगले 10 साल की तैयार में सीएम धामी : बोले- सबको करना होगा सहयोग, आमजन से लिए जाएंगे सुझाव, मास्टर प्लान तैयार
- Rajasthan News: राजस्थान पेपर लीक मामला, कांग्रेस नेता नरेश देव सहारण गिरफ्तार
- मैं जिंदा हूं… अंतिम संस्कार के बाद घर लौटी महिला, सामने देख परिजनों के उड़े होश, इधर हत्या के आरोप में 4 लोग जेल में काट रहे सजा