Rajasthan News: निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार अर्हता दिनांक 01 जनवरी 2024 के सन्दर्भ में जयपुर जिले की 19 विधानसभा क्षेत्रों में मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि अंतिम मतदाता सूची के प्रकाशन के बाद जिले के समस्त 19 विधानसभा सीटों पर मतदाताओं की कुल संख्या 51 लाख 56 हजार 969 है। जिनमें 26 लाख 88 हजार 498 पुरुष मतदाता एवं 24 लाख 68 हजार 471 महिला मतदाता शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि बताया कि निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार 06 जनवरी 2024 को मतदाता सूची का प्रारूप प्रकाशन किया गया था। प्रारूप में कुल 51 लाख 07 हजार 169 मतदाता शामिल थे जिनमें 26 लाख 65 हजार 828 पुरुष मतदाता एवं 24 लाख 41 हजार 341 महिला मतदाता सम्मिलित थीं।
49 हजार से ज्यादा मतदाताओं की हुई वृद्धि
उपजिला निर्वाचन अधिकारी नीलिमा तक्षक ने बताया कि इस दौरान 80 हजार 393 नए मतदाता सूची में शामिल हुए जिसमें 38 हजार 288 पुरुष मतदाता एवं 42 हजार 651 महिला मतदाता शामिल हैं। विधानसभा चुनाव के पश्चात 8 हजार 382 मतदाताओं के निधन, 18 हजार 56 मतदाताओं के स्थानांतरण एवं 4 हजार 701 दोहरी प्रविष्टि होने से कुल 31 हजार 139 मतदाताओं ने नाम विलोपित कर मतदाता सूची का शुद्धिकरण किया गया। जिनमें 15 हजार 618 पुरुष एवं 15 हजार 521 महिला मतदाता शामिल हैं। इस प्रकार प्रारूप प्रकाशन के बाद अंतिम मतदाता सूची तक कुल 49 हजार 800 मतदाताओं में वृद्धि हुई है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Story of Penny Stock: इस शेयर्स ने कैसे भरी उड़ान, निवेशक हो गए मालामाल, जानिए आज कितने प्रतिशत उछला स्टॉक ?
- Hair Care Tips : ये आठ सुपरफूड बालों के लिए हैं वरदान, बालों को बनाएं घने, लंबे और शायनी …
- Delhi Election 2025: बिधूड़ी के बयान पर भावुक हुईं सीएम आतिशी, कहा-‘ मेरे 80 साल के पिता को गाली देने पर उतर आएंगे..
- BSP में बड़ा हादसा : ब्लास्ट होने से बाहर आया हॉट मेटल, प्लांट में मची अफरा-तफरी, देखें VIDEO…
- एक चुटकी ‘तंबाकू’ की कीमत तुम क्या जानो… झारखंड में एक चुटकी खैनी के लिए नाबालिग ने की अंधाधुंध फायरिंग, ट्रक ड्राइवर और हेल्पर गंभीर रूप से घायल