Rajasthan News: राजस्थान में आज कृष्ण जन्माष्टमी धूमधाम से मनाई जा रही है। मंदिरों में सुबह मंगला आरती के बाद से ही दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतार लगी है। बता दें कि आज जयपुर में गोविंद देवजी को पीले पोशाक धारण कराए गए। इसके साथ ही उनका विशेष स्वर्ण आभूषणों से श्रृंगार किया गया है।
वहीं भगवान गोपीनाथ जी काे लाल रंग के पोशाक धारण कराए गए हैं। साथ ही उन्हें 2.50 लाख की हरे डायल वाली घड़ी पहनाई गई है। भगवान का दिन में एक बार फिर श्रृंगार किया जाएगा, उन्हें 80 साल पुराना नवरत्न मुकुट धारण कराया जाएगा।
जयपुर के चौड़ा रास्ता स्थित श्री राधा दामोदर मंदिर में ढाई साल के बाल स्वरूप में विराजित हैं। जयपुर की यह सालों पुरानी परंपरा वृंदावन से चली आ रही है। पहले श्री राधा दामोदरजी का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इसके बाद भगवान गोविंददेवजी का जन्मोत्सव होता है।
भगवान गोपीनाथ मंदिर में जन्माष्टमी उत्सव पर ठाकुर जी का विशेष घड़ी श्रृंगार किया गया है। भगवान को लगभग 2.50 लाख कीमत की हरे डायल वाली घड़ी पहनाई गई है।
पढ़ें ये खबरें भी
- किन्नर अखाड़े में नए महामंडलेश्वर और महंत बने : पहले सभी ने किया अपना पिंडदान, फिर मिली दीक्षा
- पत्नी का चचेरे भाई के साथ था अवैध संबंध, जीजा ने साले को पहले पिलाई जमकर शराब, फिर गड़ासी से गला काटकर उतारा मौत के घाट
- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के पहले सीएम हाउस में बड़ी बैठक: विष्णुदेव साय, नितिन नबीन, अरुण साव, विजय शर्मा, किरण देव की बैठक, मंत्रिमंडल विस्तार पर चर्चा संभव
- MP के सभी प्राइवेट कॉलेजों की होगी जांच: जीवाजी यूनिवर्सिटी में फर्जीवाड़ा मामला सामने आने के बाद उच्च शिक्षा विभाग ने दिए निर्देश, कलेक्टर को देनी होगी रिपोर्ट
- NEET UG 2025: पेन एंड पेपर मोड में होगी नीट परीक्षा, NTA का फैसला एक दिन एक शिफ्ट में होगा एग्जाम