Rajasthan News: सदर थाना क्षेत्र के रामनगर गांव में सोमवार को विद्युत लाइन की चपेट में आने से महिला और दो बच्चों की मौत हो गई. हादसे में कर्मा बाई और बेटे कार्तिक समेत 15 वर्षीय अक्षय कंजर की दर्दनाक मौत हो गई.
वहीं कंजर समुदाय से जुड़े लोगों ने डिस्काम के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. हादसे की सूचना पाकर विधायक हरिमोहन शर्मा भी जिला अस्पताल पहुंचे, जहां पर उन्होंने डिस्कॉम के दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिलाने की बात कही.
मृतकों के परिजनों का आरोप है कि बिजली विभाग के अधिकारियों को विद्युत की झूलती लाइनों को दुरुस्त करने को लेकर कई बार अवगत कराया जा चुका है, मगर विभाग इस ओर ध्यान नहीं देता.
पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह राठौड़ ने बताया कि कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि सदर थाना क्षेत्र रामनगर कॉलोनी में छत की सफाई करते समय एक महिला सहित दो बच्चे करंट की चपेट में आ गए जिनकी मौके परी मौत हो गई.
पढ़ें ये खबरें भी
- Today’s Top News: साय कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर लगी मुहर, CGPSC ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए नोटिफिकेशन किया जारी, हाईकोर्ट ने पुलिस बल आरक्षक संवर्ग भर्ती पर लगाई रोक, छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष को जान से मारने की मिली धमकी, मालगाड़ी के इंजन सहित 23 डिब्बे पटरी से उतरे…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- UPSIFS में अंतरराष्ट्रीय कॉन्फ्रेंस : सीएम योगी ने फॉरेंसिक इंस्टीट्यूट की वेबसाइट का किया लोकार्पण
- MP में बीजेपी की बड़ी बैठक कल: संगठन चुनाव को लेकर होगी चर्चा, मंडल और जिला अध्यक्ष इलेक्शन की तारीख होगी तय
- Shehnaaz Gill ने ‘मोरनी’ गाने पर लगाए ठुमके, Badshah ने किया ये कमेंट …
- पंजाब में आम आदमी पार्टी की “शुक्राना यात्रा,” लुधियाना में हुआ भव्य स्वागत