Rajasthan News: श्रीगंगानगर पुलिस ने गैंगस्टर्स से जुड़े स्थानीय नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए एक युवती को गिरफ्तार किया है। युवती पर आरोप है कि वह गिरोहों के गुर्गों तक पैसे पहुंचाती थी। पुलिस अधीक्षक डॉ अमृता दूहन ने बताया कि पुरानी आबादी के वार्ड 11 में रहने वाली पल्लवी शर्मा (28) को शनिवार देर रात पकड़ा गया। जांच में सामने आया कि उसके बैंक खातों के जरिए अपराधियों तक फंडिंग की जाती थी।

इससे पहले पुलिस ने तीन दिन पहले अर्पित शर्मा उर्फ टिंकू (31) को गिरफ्तार किया था। वह श्रीगंगानगर के लालचंद की ढाणी का रहने वाला है और पहले भी कई मामलों में शामिल रहा है। पुलिस ने बताया कि अर्पित के कई गैंगस्टर्स से सीधे संपर्क मिले हैं।
जवाहरनगर थाना क्षेत्र में 29 सितंबर को दर्ज एक केस में खुलासा हुआ था कि श्रीगंगानगर और आसपास के जिलों में रहने वाले संपन्न लोगों के घर, दफ्तर और ठिकानों की रेकी कर उनकी फोटो और वीडियो विदेश में बैठे गैंगस्टर्स को भेजे जाते थे। उसी केस में अर्पित शर्मा का नाम भी सामने आया था। 2 दिसंबर को गिरफ्तारी के बाद उसकी जानकारी पर पुलिस ने पांच जिंदा कारतूस बरामद किए।
जांच में पता चला कि गिरोह पल्लवी शर्मा के बैंक खातों से अपने गुर्गों को पैसा भेजता था। पुलिस के जिला विशेष दल को बड़ी कामयाबी तब मिली जब एक युवती से पूछताछ के आधार पर अर्पित को पकड़ा गया। टीम को जानकारी मिली थी कि पल्लवी के खाते में अर्पित ने ऑनलाइन रकम ट्रांसफर की थी।
पल्लवी से पूछताछ के बाद पुलिस को अर्पित के बारे में कई अहम जानकारियां मिलीं। अब पुलिस पल्लवी के बैंक खातों की जांच कर रही है ताकि गिरोह के पूरे आर्थिक नेटवर्क का पता लगाया जा सके।
पढ़ें ये खबरें
- BREAKING : पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ की अचानक खराब हुई तबियत, दिल्ली एम्स में हुए भर्ती
- जनजातीय विकास को सांसद संकुल विकास परियोजना से मिलेगी गति- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय
- जंबूरी में भ्रष्टाचार का आरोप, CGM कोर्ट में होगी सुनवाई, धान घोटाले पर बृजमोहन के बयान पर सुबोध बोले – चूहों को खाने बिल्लियाें को लाने का टेंडर करा दें सांसद
- रायपुर गैंगवार मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक नाबालिग समेत 5 आरोपी गिरफ्तार, पुरानी रंजिश में एक युवक की हत्या
- पंजाब में बिजली विभाग के ठेका कर्मचारी के साथ भयानक हादसा ! हुआ करेंट का शिकार, हालत नाजुक

