Rajasthan News: राजस्थान पुलिस की वेबसाइट हैक करने वाले जालसाज को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दवोच लिया है. आरोपी सौरभ साहू (38) की गिरफ्तारी पर 50 हजार रुपये का इनाम रखा गया था.

What-Happens-After-You-Are-Formally-Arrested-for-a-Criminal-Offense

वह यूपी के गाजियाबाद का निवासी है. आरोपी पर पहले से दिल्ली, मुंबई, हैदराबाद और ठाणे में जालसाजी, हैकिंग और धोखाधड़ी के पांच केस दर्ज हैं. डीसीपी (क्राइम) अमित गोयल ने मीडिया को बताया कि शोएब शरीफ खान के बैंक खाते को राजस्थान पुलिस की ऑफिशल वेवसाइट से 6 मार्च को ईमेल भेज कर फ्रीज करवा दिया गया था.

ईमेल के जरिए कई बैंक खाताधारकों की निजी जानकारी हासिल की गई थी. कई अकाउंट को फ्रीज और डी- फ्रीज करवाया था. एसीपी उमेश वर्थवाल की देखरेख में इंस्पेक्टर राकेश कुमार की टीम ने 18 अप्रैल को साहू को दबोच लिया.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें