Rajasthan News: ACB ने महिला सुपरवाइजर सुशीला देवी को 26 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। महिला पर कमिशन की राशि लेने का आरोप है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के अतिरिक्त महानिदेशक हेमन्त प्रियदर्शी के अनुसार एसीबी की अलवर द्वितीय इकाई को शिकायत मिली थी कि एसएचजी से सप्लाई पोषाहार के बिलों के भुगतान में से 15 प्रतिशत राशि और अन्य सहयोगी को किए भुगतान में से भी 15 प्रतिशत कमीशन इकट्ठा करने का दबाव बनाकर सुशीला देवी 26 हज़ार रुपए और कृष्णा शर्मा 15 हजार रुपए की रिश्वत की मांग कर रही है।

शिकायत के आधार पर एसीबी के जयपुर के उप महानिरीक्षक पुलिस कालूराम रावत के सुपरविजन में एसीबी की अलवर द्वितीय इकाई के उप अधीक्षक पुलिस परमेश्वर लाल ने मामले की जांच की। शिकायत के सहीं पाए जाने के बाद गुरुवार को टीम के साथ मिलकर ट्रैप की कार्यवाही की। इस दौरान सुशीला देवी पत्नी कुलवीर सिंह जाट निवासी ग्राम पोस्ट रानोठ, तहसील महिला सुपरवाइजर, कार्यालय समेकित विकास परियोजना मुण्डावर जिला अलवर को परिवादी से 26 हजार रुपए की रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें