Rajasthan News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो प्रदेश में लगातार रिश्वतखोरों पर लगाम लगाने में जुटी हुई है। एसीबी ने आज एक के बाद एक लगातार दो जिलों में बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

एसीबी ने पहली कार्रवाई करते हुए अजमेर में हेड कांस्टेबल को रिश्वत लेते ट्रैप किया है। वहीं एसीबी ने दौसा के लालसोट में दूसरी कार्रवाई करते हुए हेड कांस्टेबल और एक दलाल को भी रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

बुधवार को श्री नगर थाने के हैड कांस्टेबल जयपाल सिंह ने परिवादी को 151 में गिरफ्तारी का डर दिखाकर 5 हजार रुपए की रिश्वत ली थी। साथ ही 2 हजार रुपए सत्यापन के दौरान भी लिए थे।

परिवादी की शिकायत पर एसीबी ने आरोपी को ट्रैप करने परिवादी को रंग लगे नोट देकर भेजा। जैसे ही आरोपी हैड कांस्टेबल जयपाल सिंह ने परिवादी से रिश्वत की रकम ली। एसीबी की टीम ने आरोपी हैड कांस्टेबल को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
इसी तरह जयपुर में भी एसीबी की टीम ने हेड कांस्टेबल प्रेमराज को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें