Rajasthan News: राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई लगातार जारी है। इसके तहत एसीबी की टीम ने सीकर में एक घूसखोर एएसआई को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।

आरोपी एएसआई इन्तयाज खान सीकर के फतेहपुर सदर थाने में एएसआई के पद पर तैनात है। सीकर एसीबी टीम ने आरोपी एएसआई इन्तयाज खान को 50 हजार रुपए की घूस लेते दबोचा है।

बता दें परिवादी एएसआई इन्तयाज खान पर एक लाख रुपए की रिश्वत मांगने की शिकायत लेकर एसीबी की टीम के पास पहुंचा। शिकायत के सत्यापन के बाद सीकर एसीबी की टीम ने मंगलवार को ट्रैप का जाल बिछाया।

जिसके बाद सीकर एसीबी ने आरोपी एएसआई इन्तयाज खान को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तारी के बाद अब एसीबी और पुलिस टीम एएसआई के मकान सहित अन्य ठिकानों पर तलाशी अभियान चला रही है।

एसीबी के एडीजी हेमंत प्रियदर्शी के अनुसार सीकर एसीबी को शिकायत मिली थी जिसके आधार पर कार्रवाई की गई। परिवादी ने शिकायत में बताया था कि उसके खिलाफ थाने में दर्ज प्रकरण में गिरफ्तारी का डर दिखाकर फतेहपुर सदर पुलिस थाने का एएसआई इन्तयाज खान द्वारा 1 लाख रुपए रिश्वत की मांग की जा रही थी।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें