Rajasthan News: आय से अधिक संपत्ति के मामले में राजस्थान एसीबी एक्शन मोड में है। जयपुर, झुंझुनू, सीकर समेत प्रदेश के कई जिलों में एसीबी की कार्रवाई जारी है। खबर है कि एक बड़े डॉक्टर के ठिकानों पर भी गुरुवार को एसीबी की रेड हुई।
एसीबी अधिकारियों के मुताबिक एसएमएस अस्पताल के डॉक्टर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की जानकारी मिली थी। जानकारी के आधार पर एसीबी इंटेलिजेंस से मामले की जांच पड़ताल करवाई गई जिसमें चौंकाने वाले खुलासे हुए। इसके बाद प्रकरण दर्ज होते ही कार्रवाई शुरू की गई। सवाई मानसिंह अस्पताल के डॉक्टर के जयपुर, झुंझुनू, सीकर स्थित अस्पताल और घर पर एसीबी की टीमें सर्च कर रही हैं।
जयपुर में चित्रकूट स्थित आवास और अन्य ठिकानों पर छापेमार करवाई जारी है। झुंझुनू में डॉक्टर के एक प्राइवेट अस्पताल, आवास और सीकर में डॉक्टर के फ्लैट और आवास पर एसीबी की टीम कार्रवाई कर रही है। ऐसी जानकारी है कि डॉक्टर ने एसएमएस अस्पताल में चिकित्सा अधिकारी के पद पर रहते हुए संपत्तियां अर्जित की थीं। एसीबी की इस कार्रवाई के बाद से चिकित्सा महकमे में भी हड़कंप मच गया है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- छत्तीसगढ़ के 14 स्वास्थ्य संस्थाओं को मिला गुणवत्ता आश्वासन प्रमाण, स्वास्थ्य मंत्री ने दी बधाई, कहा – CM साय के नेतृत्व में राज्य में स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार हो रही बेहतर
- लापरवाही बरतने वालों को… झांसी अग्निकांड को लेकर पूर्व सपा सांसद डॉ. एसटी हसन का फूटा गुस्सा, कह दी ये बात…
- ‘जिनके मन छोटे हैं उन्हें जो कहना है कहने दो’, गीता जयंती मनाने के सवाल पर CM मोहन का विपक्ष पर तंज
- पहली बार पर्दे पर दिखेगी आदिवासी लड़ाकों की वीरगाथा, ‘जंगल सत्याग्रह’ पर शख्स ने बनाई फिल्म, जर्मनी के कलाकार ने भी निभाई भूमिका
- बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 से पहले भारतीय टीम की बढ़ी टेंशन, इस स्टार खिलाड़ी का टूटा अंगूठा, पर्थ टेस्ट में खेलने पर संशय