Rajasthan News: जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के निरीक्षक अरुणकुमार की कार से 2.16 लाख रुपए जब्त किए हैं. अरुणकुमार एसीबी की टीम को रुपए के बारे में संतोषन्द जवाब नहीं दे सका. अरुणकुमार चित्तौड़गढ़ में पदस्थ है.
एसीबी का मानना है कि वह यह पैसा अफीम काश्तकारों से अवैध वसूल करके ला रहा था. उससे पूछताछ की जा रही है. एसीबी के एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार के मुताबिक अरुण कुमार ( 48 ) मूलतः दानापुर कैंट, पटना का रहने वाला है. इन दिनों कोटा की नारकोटिक्स कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 18 में रह रहा है और जिला अफीम अधिकारी खंड प्रथम चितौड़गढ़ में निरीक्षक है. इसके खिलाफ काफी समय से अफीम काश्तकारों से अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी.
गुरुवार शाम 7:30 बजे चित्तौड़ की और से कोटा आने की सूचना मिलने पर सीआई अजीत बगड़ोलिया, दिलीपसिंह, मुकेशकुमार, बृजराजसिंह तंवरसिंह, सरोज गौड़ ने धनेश्वर टोल नाके पर उसकी कार रुकवाई. कार की तलाशी में 2 लाख 16 हजार 350 रुपए मिले. इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- मौत के मुंह में समाई 2 जिंदगीः मामा-भांजे को अज्ञात वाहन ने मारी ठोकर, दोनों की उखड़ी सांसें
- ये कैसी शिक्षा दी जा रही शिक्षा मंत्री? राव उदय प्रताप सिंह के क्षेत्र में गुंडई पर उतरे प्रिंसिपल, छात्रों को जानवरों की तरह पीटा, अब क्या कार्रवाई करेंगे प्रभारी मंत्री?
- Chhattisgarh Yuva Mahotsav 2025: राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में 12 से 14 जनवरी तक होगा राज्य युवा महोत्सव का आयोजन, CM विष्णुदेव साय करेंगे शुभारंभ
- दही-चूड़ा भोज के बाद किस ओर करवट लेगी बिहार की राजनीति? लालू-नीतीश को मिला है निमंत्रण, राबड़ी आवास पर सभी की निगाहें
- अन्तर्राष्ट्रीय प्रवासी उत्तराखंडी सम्मेलन: अमेरिका और UAE से पहुंचे लोगों का सांस्कृतिक परंपराओं से किया गया स्वागत, कल इन विषयों पर होगी चर्चा