Rajasthan News: जयपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने गुरुवार को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो के निरीक्षक अरुणकुमार की कार से 2.16 लाख रुपए जब्त किए हैं. अरुणकुमार एसीबी की टीम को रुपए के बारे में संतोषन्द जवाब नहीं दे सका. अरुणकुमार चित्तौड़गढ़ में पदस्थ है.
एसीबी का मानना है कि वह यह पैसा अफीम काश्तकारों से अवैध वसूल करके ला रहा था. उससे पूछताछ की जा रही है. एसीबी के एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार के मुताबिक अरुण कुमार ( 48 ) मूलतः दानापुर कैंट, पटना का रहने वाला है. इन दिनों कोटा की नारकोटिक्स कॉलोनी के क्वार्टर नंबर 18 में रह रहा है और जिला अफीम अधिकारी खंड प्रथम चितौड़गढ़ में निरीक्षक है. इसके खिलाफ काफी समय से अफीम काश्तकारों से अवैध वसूली की शिकायत मिल रही थी.
गुरुवार शाम 7:30 बजे चित्तौड़ की और से कोटा आने की सूचना मिलने पर सीआई अजीत बगड़ोलिया, दिलीपसिंह, मुकेशकुमार, बृजराजसिंह तंवरसिंह, सरोज गौड़ ने धनेश्वर टोल नाके पर उसकी कार रुकवाई. कार की तलाशी में 2 लाख 16 हजार 350 रुपए मिले. इस बारे में उससे पूछताछ की जा रही है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- महाराष्ट्र में कांग्रेस के हारने के बाद INDIA गठबंधन में खटपट, TMC सांसद बोले- अहंकार छोड़ें और ममता बनर्जी को बनाएं गठबंधन का नेता
- पराली पर संग्राम: FIR आदेश के खिलाफ ट्रैक्टर लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे किसानों का प्रदर्शन, कलेक्टर ने कहा- जागरूक करना है मकसद
- HMD Global ने भारत में लॉन्च किया Fusion स्मार्टफोन, 16,000 रुपये में मिलेगा 1 लाख रुपये का फीचर…
- 1.77 लाख राशन कार्ड लाभार्थियों को सूची से हटाया गया : मंत्री कृष्ण चंद्र पात्र
- न जान की परवाह, न कानून का डर: एक बाइक पर सवार हुए 5 युवक, चार बैठे तो एक को लटकाया, स्टंटबाजी का ये Video वायरल