Rajasthan News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिले में पदस्थापित रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक के पास से टीम ने एक लाख, 76 हजार रुपए बरामद किए. अब इस मामले में आरोपी रसद निरीक्षक से पूछताछ की जा रही है. आरोपी रसद निरीक्षक दिनेश चौबे के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के अनुसार दिनेश चौबे उनके पास से बरामद हुई राशि के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे पाए हैं, जबकि एसीबी के पास गोपनीय इनपुट था कि वो राशन डीलरों से अवैध वसूली कर राशि को जयपुर अपने निवास पर ले जाते हैं. इसी के आधार पर एसीबी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि टीम को इस संबंध में दिनेश चौबे के बारां से भारी धनराशि लेकर जयपुर जाने की सूचना मिली थी. एसीबी टीम ने पुलिस निरीक्षक देशराज को रेलवे स्टेशन पर भेजा, जहां उन्होंने दिनेश चौबे की आकस्मिक चेकिंग की.
इस दौरान उनके पास से एक लाख, 76 हजार रुपए बरामद हुए. वहीं, बरामद राशि को लेकर चौबे की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर राशि को जब्त कर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
पढ़ें ये खबरें भी
- ‘योजनाओं को जमीनी स्तर पर लागू करें’, सीएम धामी ने मुख्य सचिव को दिए कड़े निर्देश, कहा- नीति आयोग की बैठक में मिले निर्देशों की रणनीति बनाएं
- पूर्व सरपंच के बेटे की गुंडई! दिन दहाड़े फायरिंग कर फैलाई दहशत, जांच में जुटी पुलिस
- शिवराज सिंह ने कृषि वैज्ञानिकों से किया संवाद, कहा- मेरी हर सांस में खेती और रोम-रोम में बसे हैं किसान
- इलाहाबाद HC ने 96 न्यायिक अधिकारियों का किया तबादला : 34 एडिशनल सेशन जज को मिली नई तैनाती, जानें कौन कहां हुआ तैनात
- PBKS vs DC IPL 2025 : दिल्ली ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, रिजवी ने जड़ा अर्धशतक, मुस्तफिजुर ने झटके 3 विकेट