Rajasthan News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिले में पदस्थापित रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक के पास से टीम ने एक लाख, 76 हजार रुपए बरामद किए. अब इस मामले में आरोपी रसद निरीक्षक से पूछताछ की जा रही है. आरोपी रसद निरीक्षक दिनेश चौबे के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के अनुसार दिनेश चौबे उनके पास से बरामद हुई राशि के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे पाए हैं, जबकि एसीबी के पास गोपनीय इनपुट था कि वो राशन डीलरों से अवैध वसूली कर राशि को जयपुर अपने निवास पर ले जाते हैं. इसी के आधार पर एसीबी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि टीम को इस संबंध में दिनेश चौबे के बारां से भारी धनराशि लेकर जयपुर जाने की सूचना मिली थी. एसीबी टीम ने पुलिस निरीक्षक देशराज को रेलवे स्टेशन पर भेजा, जहां उन्होंने दिनेश चौबे की आकस्मिक चेकिंग की.
इस दौरान उनके पास से एक लाख, 76 हजार रुपए बरामद हुए. वहीं, बरामद राशि को लेकर चौबे की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर राशि को जब्त कर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
पढ़ें ये खबरें भी
- राजद के विधायक पर FIR, श्रमिक पर जड़ा था थप्पड़, अब कर रहे इनकार, मामले में नहीं थम रहा विवाद
- जालंधर नाबालिग हत्या केस : चाचा ने किया दावा – आरोपी असल में सिख नहीं है
- मुंगेली व्यापार मेला : मेहंदी प्रतियोगिता में साक्षी चौहान अव्वल, BCCI के सदस्य ने की मेले की प्रशंसा, कहा – जिले के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को आगे बढ़ाएंगे
- नितिन नवीन ने कर्नाटक विवाद पर दिया बयान, कांग्रेस नेतृत्व पर खड़े किए सवाल, राहुल और सोनिया गांधी को लेकर कह दी बड़ी बात
- सीहोर के VIT यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर की मौत: किराए के मकान में मिला शव, डीन ने कही ये बात
