Rajasthan News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिले में पदस्थापित रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक के पास से टीम ने एक लाख, 76 हजार रुपए बरामद किए. अब इस मामले में आरोपी रसद निरीक्षक से पूछताछ की जा रही है. आरोपी रसद निरीक्षक दिनेश चौबे के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के अनुसार दिनेश चौबे उनके पास से बरामद हुई राशि के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे पाए हैं, जबकि एसीबी के पास गोपनीय इनपुट था कि वो राशन डीलरों से अवैध वसूली कर राशि को जयपुर अपने निवास पर ले जाते हैं. इसी के आधार पर एसीबी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि टीम को इस संबंध में दिनेश चौबे के बारां से भारी धनराशि लेकर जयपुर जाने की सूचना मिली थी. एसीबी टीम ने पुलिस निरीक्षक देशराज को रेलवे स्टेशन पर भेजा, जहां उन्होंने दिनेश चौबे की आकस्मिक चेकिंग की.
इस दौरान उनके पास से एक लाख, 76 हजार रुपए बरामद हुए. वहीं, बरामद राशि को लेकर चौबे की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर राशि को जब्त कर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
पढ़ें ये खबरें भी
- नुआपाड़ा उपचुनाव : नामांकन प्रक्रिया शुरू… सत्तारूढ़ दल और विपक्ष ने अब तक नहीं किया उम्मीदवारों का ऐलान, बीजद ने भाजपा पर साधा निशाना
- प्रभारी प्रधान आरक्षक ने मालखाने में की 55 लाख की हेरफेरी: कैश और जेवर चुराए, फिर थाने में ही फांसी लगाने की कोशिश
- साइबर ठगी पर बड़ी कार्रवाई : दो म्यूल अकाउंट धारक गिरफ्तार, 51 लाख से अधिक का फर्जी ट्रांजेक्शन उजागर
- ‘भाजपा और चुनाव आयोग मिलकर वोट चोरी कर रहे…’, यशपाल आर्य ने BJP सरकार पर साधा निशाना, कहा- जनता के साथ कर रही विश्वासघात
- शांति प्रयासों को झटका : अफगानिस्तान का ख्वाजा आसिफ और ISI प्रमुख समेत 2 जनरल को वीजा देने से इंकार