Rajasthan News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिले में पदस्थापित रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक के पास से टीम ने एक लाख, 76 हजार रुपए बरामद किए. अब इस मामले में आरोपी रसद निरीक्षक से पूछताछ की जा रही है. आरोपी रसद निरीक्षक दिनेश चौबे के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के अनुसार दिनेश चौबे उनके पास से बरामद हुई राशि के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे पाए हैं, जबकि एसीबी के पास गोपनीय इनपुट था कि वो राशन डीलरों से अवैध वसूली कर राशि को जयपुर अपने निवास पर ले जाते हैं. इसी के आधार पर एसीबी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि टीम को इस संबंध में दिनेश चौबे के बारां से भारी धनराशि लेकर जयपुर जाने की सूचना मिली थी. एसीबी टीम ने पुलिस निरीक्षक देशराज को रेलवे स्टेशन पर भेजा, जहां उन्होंने दिनेश चौबे की आकस्मिक चेकिंग की.
इस दौरान उनके पास से एक लाख, 76 हजार रुपए बरामद हुए. वहीं, बरामद राशि को लेकर चौबे की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर राशि को जब्त कर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
पढ़ें ये खबरें भी
- भीगी बिल्ली से निगमायुक्त की तुलना: ग्वालियर नगर निगम के साधारण सम्मेलन में हंगामा, बीजेपी नेता प्रतिपक्ष बोले- चूहा बिल्ली का खेल चल रहा है
- संभल में भीषण सड़क हादसा: अनियंत्रित कंटेनर ने बाइक सवारों को रौंदा, महिला समेत 4 लोगों की मौत
- मुजफ्फरपुर में 54 अनुकंपा कर्मियों को मिला नियुक्ति पत्र, शिक्षा व्यवस्था को मिलेगी मजबूती, समाहरणालय में आयोजित हुआ गरिमामय समारोह
- भोपालवासियों का इंतजार खत्म! कल मिलेगी मेट्रो ट्रेन की सौगात, सीएम डॉ मोहन-केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल दिखाएंगे हरी झंडी; एक क्लिक में देखें स्टॉपेज से लेकर समय सारणी
- बांग्लादेश में उबाल के बीच बॉर्डर पर भी अलर्ट, पूर्वी कमांड प्रमुख ने किया बॉर्डर आउटपोस्ट का दौरा


