Rajasthan News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने शुक्रवार को बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. जिले में पदस्थापित रसद विभाग के प्रवर्तन निरीक्षक के पास से टीम ने एक लाख, 76 हजार रुपए बरामद किए. अब इस मामले में आरोपी रसद निरीक्षक से पूछताछ की जा रही है. आरोपी रसद निरीक्षक दिनेश चौबे के खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.
एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार के अनुसार दिनेश चौबे उनके पास से बरामद हुई राशि के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे पाए हैं, जबकि एसीबी के पास गोपनीय इनपुट था कि वो राशन डीलरों से अवैध वसूली कर राशि को जयपुर अपने निवास पर ले जाते हैं. इसी के आधार पर एसीबी ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया.
एसीबी कोटा के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजय स्वर्णकार ने बताया कि टीम को इस संबंध में दिनेश चौबे के बारां से भारी धनराशि लेकर जयपुर जाने की सूचना मिली थी. एसीबी टीम ने पुलिस निरीक्षक देशराज को रेलवे स्टेशन पर भेजा, जहां उन्होंने दिनेश चौबे की आकस्मिक चेकिंग की.
इस दौरान उनके पास से एक लाख, 76 हजार रुपए बरामद हुए. वहीं, बरामद राशि को लेकर चौबे की ओर से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिए जाने पर राशि को जब्त कर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निरोधक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया.
पढ़ें ये खबरें भी
- बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संविधान दिवसः संगठन मंत्री जामवाल बोले- एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे, कांग्रेस की जातियों की जनगणना अंग्रेजों का फॉर्मूला, MLA रामेश्वर ने कहा- अपने आपको बचाने कांग्रेस निकाल रही संविधान यात्रा
- Rashmika Mandanna ने रिलेशनशिप को किया कंफर्म, प्यार और शादी को लेकर कही ये बात …
- ओडिशा : कई जिलों में 28 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच बारिश की संभावना
- छिन गई नेशनल टूर्नामेंट की मेजबानी: हॉकी की नर्सरी कहे जाने वाले भोपाल में बड़ी लापरवाही, बिना मैच के वापस लौटी टीमें
- ‘नशा मुक्ति दिवस’ के दिन खुली RJD की पोल, नीरज कुमार कहा- शराबबंदी को फेल करने के लिए राजद ने लिया 46 करोड़ का चंदा