Rajasthan News: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल को 20 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। पटेल राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा सीट से विधायक हैं।

सूत्रों के मुताबिक, ACB ने इस मामले में पहले से ही निगरानी रखी हुई थी और शिकायत की पुष्टि होने के बाद जाल बिछाकर कार्रवाई की गई। मामले की विस्तृत जानकारी ACB के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा शाम 5:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में देंगे।
उपचुनाव में मिली थी बड़ी जीत
जयकृष्ण पटेल ने पिछले साल हुए उपचुनाव में बागीदौरा सीट से जीत दर्ज की थी। यह सीट तब खाली हुई थी जब कांग्रेस के विधायक महेंद्रजीत मालवीया ने इस्तीफा देकर भाजपा जॉइन की और लोकसभा चुनाव लड़ा।
बागीदौरा उपचुनाव में कांग्रेस ने खुद उम्मीदवार नहीं उतारते हुए बीएपी का समर्थन किया था। इस समर्थन का लाभ पटेल को मिला और उन्होंने भाजपा उम्मीदवार सुभाष तंबोलिया को 51,434 वोटों से हराया। जयकृष्ण पटेल को कुल 1,22,573 वोट मिले थे जबकि भाजपा को 71,139 वोट हासिल हुए।
अब रिश्वत मामले में पटेल के खिलाफ हुई इस कार्रवाई ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। सभी की निगाहें ACB की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं, जिसमें पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- ‘मैं चीखती रही, मेरे कपड़े फाड़ दिए, पूरी रात परेशान किया’, 60 साल के BJP पार्षद पर 25 साल की युवती का गंभीर आरोप, कहा- 4 दिनों तक बंधक बनाकर…
- धमाका के साथ आग लगने से इलेक्ट्रिक गाड़ी जलकर खाक, वाहन एजेंसी पर लापरवाही का आरोप
- RLD ने BJP को दी टेंशन? पंचायत चुनाव में उतरेगी पार्टी, संयोजक ने कहा- चुनाव को आंदोलन की तरह लड़ेंगे
- नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई : 1.20 करोड़ की संपत्ति फ्रीज, आरोपी ने पत्नी और गर्लफ्रेंड के नाम पर खरीदी थी जमीन-मकान
- उत्तराखंड को मिला स्वर्ण वटवृक्ष पुरस्कार, सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और पर्यटन विकास के लिए किया गया सम्मानित