Rajasthan News: एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल को 20 लाख रुपये की कथित रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है। पटेल राजस्थान के बांसवाड़ा जिले की बागीदौरा विधानसभा सीट से विधायक हैं।

सूत्रों के मुताबिक, ACB ने इस मामले में पहले से ही निगरानी रखी हुई थी और शिकायत की पुष्टि होने के बाद जाल बिछाकर कार्रवाई की गई। मामले की विस्तृत जानकारी ACB के डीजी रवि प्रकाश मेहरड़ा शाम 5:30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में देंगे।
उपचुनाव में मिली थी बड़ी जीत
जयकृष्ण पटेल ने पिछले साल हुए उपचुनाव में बागीदौरा सीट से जीत दर्ज की थी। यह सीट तब खाली हुई थी जब कांग्रेस के विधायक महेंद्रजीत मालवीया ने इस्तीफा देकर भाजपा जॉइन की और लोकसभा चुनाव लड़ा।
बागीदौरा उपचुनाव में कांग्रेस ने खुद उम्मीदवार नहीं उतारते हुए बीएपी का समर्थन किया था। इस समर्थन का लाभ पटेल को मिला और उन्होंने भाजपा उम्मीदवार सुभाष तंबोलिया को 51,434 वोटों से हराया। जयकृष्ण पटेल को कुल 1,22,573 वोट मिले थे जबकि भाजपा को 71,139 वोट हासिल हुए।
अब रिश्वत मामले में पटेल के खिलाफ हुई इस कार्रवाई ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है। सभी की निगाहें ACB की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं, जिसमें पूरे प्रकरण का खुलासा किया जाएगा।
पढ़ें ये खबरें
- चारों श्रेणियों में अव्वल रहा छत्तीसगढ़, उद्योग संगम में दिखा सुधार और विकास का नया मॉडल, निवेशकों के लिए भरोसे का केंद्र बना राज्य
- गोंडा BSA अतुल कुमार तिवारी निलंबित, CM योगी के निर्देश पर बीएसए का निलंबन, विभागीय जांच के दिए आदेश
- मौत का इंजेक्शन! डॉक्टर के सुई लगाने के एक घंटे बाद बुजुर्ग ने तोड़ा दम, परिजनों ने डॉक्टर पर गलत दवा देने के लगाए आरोप
- पानी भरे गड्ढों में गिरकर हाथियों की मौत मामले में हुई सुनवाई, हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सरकार से शपथ पत्र में मांगा जवाब
- ‘मध्य प्रदेश का भविष्य सेंधवा-बड़वानी’: लल्लूराम डॉट कॉम और News24 MP-CG का खास कार्यक्रम, छोटी इंडस्ट्री लाने की हो रही प्लानिंग
