Rajasthan News: राजस्थान में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को जयपुर, उदयपुर और डूंगरपुर जिलों में बड़े स्तर पर छापेमारी की कार्रवाई की। डिविजनल कंज्यूमर प्रोटेक्शन ऑफिसर (DSO) जयमल सिंह राठौड़ के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की शिकायत के बाद, ACB की टीम ने उनके कार्यालय और आवास पर छापा मारा। यह कार्रवाई अभी भी जारी है, और टीम द्वारा दस्तावेजों की बारीकी से जांच की जा रही है।

जयमल सिंह राठौड़ पर आरोप है कि उन्होंने सरकारी सेवा में रहते हुए अपनी आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। एक अज्ञात व्यक्ति ने उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, जिसके बाद एसीबी ने गुप्त रूप से जांच की और पुष्टि की कि जयमल सिंह के पास उदयपुर और राजसमंद में कई प्लॉट, मकान, होटल और लग्जरी गाड़ियां हैं। साथ ही, उन्होंने कई जगहों पर वित्तीय निवेश भी किया है। इस आधार पर, एसीबी ने उनके खिलाफ यह कार्रवाई शुरू की।
ACB ने कोर्ट से अनुमति प्राप्त करने के बाद जयमल सिंह के उदयपुर स्थित आवास, होटल मान विलास रिसोर्ट और उनके कार्यालय पर छापेमारी की। यह रेड देर शाम तक जारी रहने की संभावना है, और कार्रवाई के पूरा होने के बाद ही ACB द्वारा इस मामले में विस्तृत जानकारी साझा की जाएगी।
पढ़ें ये खबरें भी
- दो महीने बाद हुआ मृत उप अभियंता का ट्रांसफर, नगरीय प्रशासन की बड़ी लापरवाही आई सामने…
- दादा बना ‘वहशी दरिंदा’: 65 साल के बुजुर्ग ने 13 साल की पोती का किया रेप, हैवानियत ऐसी कि जानकर दहल उठेगा दिल
- देर रात बीजेपी विधायक के बेटे का हंगामा: समर्थकों के नगर निगम परिसर में की जमकर नारेबाजी, कहा- मैंने ही बनवाया था फूट जाए तो बाद में मत बोलना…
- सीधी में दर्दनाक सड़क हादसा: खड़े ट्रक से टकराई बोलेरो, तीन की मौत, तीन लोग घायल, CM डॉ मोहन ने जताया दुख
- Raipur Crime News : युवक पर जानलेवा हमला, दो आरोपी गिरफ्तार, देशी कट्टा और जिंदा कारतूस जब्त