Rajasthan News: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को जोधपुर और हनुमानगढ़ में एक साथ बड़ी कार्रवाई की। जोधपुर में एसीबी टीम ने विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर (JE) रावल सिंह भाटी और उसके सहयोगी दलाल रूपाराम को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा। वहीं, हनुमानगढ़ जिले के एमडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन (जंक्शन) में कॉलेज प्रिंसिपल को 10 हजार रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। बताया गया कि यह रकम बीएड छात्रों के प्रैक्टिकल के नाम पर वसूली जा रही थी।

बिजली कनेक्शन के लिए 40 हजार की मांग
एसीबी एडीजी स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि जोधपुर ACB को शिकायत मिली थी कि जेई रावल सिंह एक किराए के ट्यूबवेल पर बिजली कनेक्शन देने के बदले 40 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। पैसे न देने पर आवेदक को बार-बार परेशान किया जा रहा था। शिकायत की पुष्टि के बाद टीम बनाई गई और योजनाबद्ध तरीके से कार्रवाई की गई।
30 हजार रुपये लेते रंगे हाथ पकड़े गए
एसीबी रेंज जोधपुर के डीआईजी हरेन्द्र कुमार महावर के निर्देशन में ASP ओमप्रकाश चौधरी और SI पदमपाल सिंह ने कार्रवाई को अंजाम दिया। जेई रावल सिंह को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया गया। यह रकम दलाल रूपाराम के जरिए पहुंचाई गई थी। दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है और उनके खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
हनुमानगढ़ में कॉलेज प्रिंसिपल भी फंसा
उधर, हनुमानगढ़ में भी एसीबी की टीम ने एक निजी बीएड कॉलेज के प्रिंसिपल को प्रैक्टिकल पास कराने के बदले 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते पकड़ा। यह कार्रवाई एमडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में की गई, जहां अभी भी छानबीन जारी है। कार्रवाई पूरी होने के बाद एसीबी आधिकारिक जानकारी साझा करेगी।
पढ़ें ये खबरें
- राम मंदिर की प्रतिकृति, मधुबनी पेंटिंग और सरयू जल वाला कलश..विदेशी मेहमानों को PM मोदी ने दिया ख़ास गिफ्ट
- स्वच्छता अभियान को मिलेगी नई दिशा : उप मुख्यमंत्री के सामने इंदौर अध्ययन भ्रमण का महापौर-आयुक्तों ने साझा किया अनुभव, अरुण साव ने कहा- स्वच्छता-सफाई पर दिखेगा परिवर्तन
- गुरु पूर्णिमा पर उज्जैन पहुंचे सीएम डॉ मोहन: महर्षि सांदीपनि आश्रम में की पूजा-अर्चना, कहा- महर्षि सांदीपनि की शिक्षा से भगवान श्रीकृष्ण को मिली जगद्गुरु की उपाधि
- राज्य स्तरीय ब्रॉडबैंड समिति की बैठक: मुख्य सचिव ने टेलीकम्युनिकेशन विभाग को दिए कड़े निर्देश, संचार और इंटरनेट कनेक्टिविटी पर हुई चर्चा
- MP TOP NEWS TODAY: सीएम डॉ मोहन ने विद्यार्थियों को दी साइकिल, बीजेपी की बनेगी नई टीम, नगरीय निकाय उपचुनाव में भाजपा का दबदबा, संबल योजना के लाभार्थियों को हाईकोर्ट से राहत, एक क्लिक में पढ़ें सभी बड़ी खबरें