Rajasthan News: जोधपुर. चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना पुलिस ने करोड़ों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले सात साल से फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी उम्र के लखनऊ में अपना नाम व पहचान बदलकर रह रहा था.

Arrested

थानाधिकारी हुकुम सिंह ने बताया कि आरोपी को पकड़ने के लिए थाना स्तर पर एक टीम गठित की गई थी. तकनीकी सूचना व मुखबिर तंत्र के माध्यम से पता चला कि बदमाश अपनी पहचान छिपाकर उम्र के लखनऊ में रह रहा है.

पुलिस की टीम रवाना हुई और आरोपी महेश खदानी उर्फ महेश खत्री (57) पुत्र मोहनलाल सिंधी निवासी चौहवो कृष्णा नगर को दस्तयाब किया और फिर गिरफ्तारी की गई. आरोपी ने फर्जी चेक देकर करोड़ों रुपए की ठगी कर फरार हो गया था. आरोपी के खिलाफ 13 स्थाई वारंट जिसमें से 13 चौहाथो थाना, एक सरदारपुरा और एक रातानाड़ा से जारी हो चुका है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें