Rajasthan News: धौलपुर. विशेष न्यायालय (पॉक्सो एक्ट) ने मनियां थाना पर दर्ज हुए एक नाबालिग का अपहरण कर उसके साथ छेड़छाड़ के मामले एक आरोपी को दोषी करार देते हुए उसे तीन वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई हैं. साथ ही बीस हजार रुपए के जुर्माने से दण्डित किया है.
विशेष न्यायालय पॉक्सो कोर्ट के लोक अभियोजक संतोष मिश्रा ने बताया कि मामला मनिया थाना इलाके का है. जहां एक परिवादी ने पॉक्सो न्यायालय में इस्तगासा पेश किया. जिसमे उसने बताया कि उसकी 15 वर्षीय नाबालिग पुत्री 15 फरवरी 2020 को खेत पर से करब लेकर घर आ रही थी. तभी उसे रास्ता में से आरोपी मनोज जबरन बाइक पर बिठा कर धौलपुर ले गया. धौलपुर से ट्रेन से आगरा ले गया.
आगरा में आरोपी ने नाबालिग के साथ जबरन छेड़छाड़ की. थाना पुलिस ने पॉक्सो कोर्ट से मिले इस्तगासा पर मामला दर्ज कर अनुसन्धान के दौरान नाबालिग को दस्तयाब कर कोर्ट में बयान दर्ज कराए. पुलिस नाबालिग के बयानों के आधार अनुसन्धान के दौरान आरेपित मनोज पुत्र श्रीराम कुशवाह निवासी लूला का पुरा को गिरफ्तार कर पॉक्सो न्यायालय में पेश किया. आरोपित मनोज कोर्ट से जमानत पर चल रहा है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG News : आदिवासी सेवा सहकारी समिति में खराब धान खरीदी का मामला, नायब तहसीलदार ने शुरू की जांच
- छत्तीसगढ़ : राज्य निर्वाचन आयोग ने नगर पालिका और त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के संबंध में बुलाई अहम बैठक
- दबंग ने पड़ोस की लड़की से की छेड़छाड़: विरोध करने पर घर में किया पथराव, परिवार ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप
- इन नियमों का पालन नहीं किया तो बढ़ जाएगी आपकी मुसीबत, नहीं जानते तो जान जाएं क्या हो सकता है नुकसान
- छत्तीसगढ़ नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव: मुख्यमंत्री साय और डिप्टी सीएम साव का बड़ा बयान, CM ने आरक्षण प्रक्रिया को अन्य राज्यों से बताया बेहतर, तो उपमुख्यमंत्री ने बताई चुनाव की तारीख