Rajasthan News: जयपुर: जयपुर एयरपोर्ट पर बम विस्फोट की धमकी देने वाले आरोपी को गुरुवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी का नाम एण्डे गनाना सेशा साई है, जो कि 19 साल का है और आंध्र प्रदेश के मंगलसिटी कन्दरूवारी गंटूर में रहता है. पुलिस ने उसका मोबाइल भी जब्त कर लिया है.

Odisha: Notorious criminal of 'Jungle ke Raja' gang injured in police encounter in Kamakhyanagar

डीसीपी (ईस्ट) कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि 26 अप्रैल को एयरपोर्ट की ऑफिशियल ई-मेल आइडी पर एक हवाई अड्डे पर बम विस्फोट की मेल आई थी. इसमें लिखा था कि प्रवेश द्वार पर एक बैग में बम रखा गया है. मामला दर्ज होने के बाद थाना प्रभारी मोतीलाल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया. टीम ने तकनीकी आधार पर आरोपी की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया.

पूछताछ में पता चला कि आरोपी एण्डे गनाना एक 12वीं कक्षा का छात्र है. इससे पहले भी उसने आंध्र प्रदेश में इसी प्रकार की धमकी दी थी. उसने जयपुर एयरपोर्ट की ई-मेल आइडी लेकर अपनी खुद की ई-मेल आइडी से धमकी भेजी थी.

आरोपी ने बेंगलूरू में भी चार अन्य हवाई अड्डों पर ब्लास्ट करने की धमकी दी थी. पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है. पहले भी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी के आरोप में पुलिस ने धर्मपाल बिजाणिया को गिरफ्तार किया था, जो कि वर्तमान में जेल में है.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें