Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के निर्देशों की अनुपालना में जयपुर जिले में अवैध खनन, परिवहन एवं भंडारण के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है। अभियान के तीसरे दिन खनन, राजस्व, पुलिस, वन, परिवहन एवं जयपुर विकास प्राधिकरण ने प्रभावी कार्यवाही को अंजाम देते कई स्थानों पर छापेमार कार्यवाही को अंजाम दिया है।
जिला स्तरीय टास्क फोर्स कमेटी के सदस्य सचिव कृष्ण शर्मा ने बताया कि संयुक्त जांच दल ने फुलेरा के महेशवास पहाड़ी पर राजकीय भूमि पर हो रहे मेसेनरी स्टोर के अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही की। टीम ने यहां अवैध खनन में लिप्त 5 ट्रैक्टर ट्रॉलियां, एक मोटरसाइकल, खनन औजार एवं विस्फोटक भी जब्त किया। इसके बाद टीम ने जोबनेर पुलिस को वाहन एवं सामग्री सुपुर्द की। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में परिवाद दर्ज किये हैं।
उन्होंने बताया कि बजरी से लदे 6 वाहनों के खिलाफ रवन्नाओं से अधिक वजन पाये जाने पर कार्यवाही की गई। वहीं, दौलतपुरा में साधारण मिट्टी का अवैध परिवहन करते एक ट्रैक्टर ट्रॉली एवं नरेना में मेसेनरी पत्थर से भरी एक ट्रैक्टर ट्रॉली को संबंधित थाना पुलिस के सुपुर्द किया गया है।
उन्होंने बताया कि आमजन जिला कलेक्ट्रेट स्थित कंट्रोल रूम के फोन नंबर 0141-2204475 एवं 0141-2204476 पर अवैध खनन की शिकायत दर्ज करवा सकते हैं। शिकायतकर्ता की पहचान गोपनीय रखी जाएगी। 31 जनवरी तक जारी रहने वाले इस अभियान के तहत कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने अवैध खनन की ड्रोन विडियो ग्राफी कराने के निर्देश दिये हैं। राजकीय भूमि में अवैध खनन पाया जाने पर अवैध खननकर्ताओं के विरुद्ध तीन पीडीपीपी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। अवैध खनन में लिप्त पाये जाने वाले वाहनों के चालकों का लाइसेंस तथा वाहनों का रजिस्ट्रेशन भी निरस्त करने की कार्यवाही की जाएगी।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- भारतीय फार्मा इंडस्ट्री में AI और मशीन लर्निंग से आएगा इनोवेशन का नया दौर
- Gemini AI: यूज़र्स एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए Anthropic के Claude का उपयोग कर रहा Google
- ये तो खतरों का खिलाड़ी निकलाः ट्रेन की बोगी के नीचे लटककर 250 KM तक सख्स ने किया सफर, VIDEO देख मुंह को आ जाएगा कलेजा
- Honda की नई Unicorn 2025 लॉन्च: डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल समेत इन फीचर्स से है लैस, जानें कीमत और अन्य जरुरी डिटेल्स
- बिजली विभाग का गालीबाज जेईः फोन पर लाइनमैन को दी भद्दी-भद्दी गलियां, बदसलूकी का ऑडियो वायरल