Rajasthan News: लोकसभा चुनाव को लेकर प्रचार के लिए सीएम भजनलाल शर्मा रविवार को हेलीकॉप्टर से रतनगढ़ पहुंचे। उन्होंने भाजपा प्रत्याशी देवेंद्र झाझड़िया के समर्थन में रोड शो कर सभा को संबोधित किया।
सीएम ने अपने संबोधन में कहा कि 2014 के बाद देश में बड़ा परिवर्तन हुआ है। कांग्रेस ने केवल गरीबी हटाओं का नारा लगाया था, लेकिन पीएम मोदी ने गरीब को सहारा देकर उसे आर्थिक रूप से ऊंचा उठाने का काम किया है। आज पीएम मोदी ने गरीबी रेखा से नीचे के देश के 25 करोड़ लोगों को ऊपर उठाकर उनकी गरीबी मिटाई है।
सीएम ने कहा कि कांग्रेस भ्रष्टाचार की जननी है। पीएम ने कहा था न खाऊंगा और ना किसी को खाने दूंगा। इस कथन के अनुरूप अब कार्रवाई भी हो रही है। कांग्रेस के भ्रष्टाचारी नेताओं के पास 300-300 करोड़ की राशि मिल रही है। अगर हमें इन भ्रष्टाचारियों को सबक सीखाना है तो मोदी के हाथ मजबूत करने होंगे। उन्होंने चूरू लोकसभा प्रत्याशी देवेन्द्र झाझड़िया को विजयी बनाकर पीएम मोदी के हाथ मजबूत करने की बात कही। साथ ही रोड शो के दौरान शहर के लोगों ने जगह-जगह सीएम शर्मा का स्वागत किया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Rajasthan News: चिकित्सा विभाग में 4088 पदों पर नियुक्ति के आदेश जारी
- Rajasthan Crime news: धौलपुर में विवाहिता की संदिग्ध मौत, आरोप दहेज में चाहिए थी भैंस और 50 हजार कैश
- Today’s Top News: मुठभेड़ में ढेर नक्सलियों के शव लेकर पहुंची जवानों की टुकड़ी, बैगा आदिवासियों के नाम पर 50 लाख का फर्जीवाड़ा, न्यायधानी में वाटर पाइप लाइन फटने से बाजार पानी में डूबा, इंटर्नशिप कर रही MBBS की छात्रा ने किया सुसाइड, गुरु घासीदास नेशनल पार्क में बाघ के बाद तेंदुए की संदिग्ध मौत…समेत पढ़ें दिनभर की प्रमुख खबरें
- Badrinath Dham Closed: बदरीनाथ मंदिर के कपाट शीतकाल के लिए हुए बंद, चारधाम की यात्रा का हुआ समापन
- Jharkhand Election 2024: तेजस्वी यादव झारखंड चुनाव प्रचार में लेकर गए लालू का खास संदेश; बीजेपी पर भी किया हमला, बोले-बिना दूल्हा के बारात लेकर निकले हैं