Rajasthan News: प्रदेश में मिलावट के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग ने जंग जारी रखी है। प्रदेश में कई मसाला फैक्ट्री एवं हॉल सेल इकाइयों पर विभाग की टीमों ने सैंपल इकठ्ठा किए। स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने कहा कि मिलावट के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा जी और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर की यह प्राथमिकता है कि शुद्ध आहार सबको मिले। बता दें कि. पिछले एक महीने में ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। घी, तेल, मसालों में मिलावट करने वालों पर कार्रवाई की है।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि विगत दिनों बड़ी मसाला कम्पनियों के यहां कार्रवाई कर सैम्पल लिए गए थे। इनमें से कुछ सैम्पल अनसेफ पाए गए। इसे देखते हुए शनिवार को सभी जिलों में अनसेफ पाए गए मसालों को सीज करने, दूसरे बैचों के सैम्पल लेने सहित अन्य कार्रवाई की गई है। कार्रवाई के दौरान रात करीब 8 बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार 12 हजार किलो से अधिक मसाले सीज किए गए और 71 एन्फोर्समेंट सैंपल लिए गए।
खाद्य सुरक्षा आयुक्त इकबाल खान ने बताया कि पेस्टीसाइड तथा इंसेक्टीसाइड की मानक से अधिक मात्रा होने से अनसेफ पाए गए मसालों के बाद पूरे राजस्थान में मसालों को लेकर विशेष अभियान के तहत कार्रवाई की गई । उन्होंने बताया कि रात 8 बजे तक प्राप्त सूचना के अनुसार प्रदेश में मसाले के 71 इंफोर्समेंट सैंपल लिए गए और लगभग 12061 किलो मसाले मिलावट का संदेह होने पर सीज किए गए। इस दौरान एमडीएच, शीबा ताजा, एवरेस्ट, हमदर्द, श्याम धनी, रामदेव व अन्य ब्राण्ड के पावभाजी मसाला, सांभर मसाला, गरम मसाला, चाट मसाला, सब्जी मसाला, रायता मसाला, चना मसाला आदि के सैंपल लिए गए एवं सीज करने की कार्रवाई की गई।
विशेष अभियान के तहत संयुक्त आयुक्त खाद्य सुरक्षा एस एन धौलपुरिया के नेतृत्व में केंद्रीय दल ने पाली जिले में अरिहंत फूड प्रोडक्ट सरधना तथा किरण इंडस्ट्री ब्यावर पर कार्रवाई कर 7420 किलो मसाले सीज किए।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- 38th National Games : खेल विकास का लिखा जा रहा नया अध्याय, पर्वतारोही बोलीं- पहाड़ी क्षेत्रों के खिलाड़ियों को मिलेगा अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका
- International Masters League: सचिन समेत ये स्टार दिखाएंगे जलवा, रायपुर समेत इन वेन्यू पर खेले जाएंगे मैच, नोट कर लें तारीख
- अस्पताल में छात्रा से रेप: मदद करने का झांसा देकर लैब टेक्नीशियन ने बनाया हवस का शिकार, टॉयलेट में की घिनौनी करतूत
- MP BJP District President: भाजपा जिला अध्यक्षों की नई लिस्ट जारी, धार, खरगोन, सतना समेत इन जिलों में हुई नियुक्ति, देखें सूची
- किन्नर अखाड़े में नए महामंडलेश्वर और महंत बने : पहले सभी ने किया अपना पिंडदान, फिर मिली दीक्षा