Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में दौसा पुलिस ने जेलर समेत दो अन्य जेल कर्मियों पर गाज गिराते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। साथ ही, पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

जेल से की गई थी धमकी भरी कॉल
शुक्रवार देर रात जयपुर कंट्रोल रूम में फोन कर सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जांच में सामने आया कि यह कॉल दौसा जिले के श्यालावास स्थित विशिष्ट जेल से की गई थी। इसके बाद 100 से अधिक जवानों ने जेल में तलाशी अभियान चलाकर आरोपियों को पकड़ लिया।
जेलर समेत दो जेल कर्मी निलंबित
पुलिस कार्रवाई के तहत श्यालावास जेल के जेलर राजेश डूकिया को हटा दिया गया और उन्हें ‘पदस्थापना आदेश की प्रतीक्षा’ (एपीओ) सूची में डाल दिया गया। उनके स्थान पर विकास भगोरिया को नया जेलर नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, हेड वार्डर रामप्रसाद और वार्डर महेंद्र मीणा को निलंबित कर दिया गया है, जबकि होमगार्ड रामनारायण के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। महानिरीक्षक जेल विक्रम सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किए।
तीन आरोपी गिरफ्तार, एक कैदी भी शामिल
पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है:
- राकेश जोशी – जेल में पदस्थ सरकारी कंपाउंडर, जिसने धमकी देने के लिए सिम जेल तक पहुंचाई थी।
- जयनारायण मीणा – मजदूर, जिसके नाम पर सिम कार्ड खरीदी गई थी।
- रिंकू रडवा – पॉक्सो एक्ट में सजा काट रहा कैदी, जिसने फोन से धमकी दी थी।
पुलिस ने धमकी देने में इस्तेमाल किया गया फोन भी जब्त कर लिया है। आरोपी रिंकू रडवा वर्ष 2022 से जेल में बंद है। इससे पहले भी एक अन्य कैदी ने इसी जेल से मुख्यमंत्री को धमकी दी थी, जो पॉक्सो केस में बंद था।
पढ़ें ये खबरें
- ‘PM मोदी इज्जत बचाने की कोशिश कर रहे,’ PAK रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ बोले- हमने भारत को शिकस्त दी, हमारे साथ कई दोस्त थे, उनके साथ कोई नहीं था
- CM डॉ मोहन आज रखेंगे सांदीपनि विद्यालय की नीवः 27 करोड़ 84 लाख की लागत से बनेगा भवन, 57 क्लासरूम के साथ कप्यूटर कक्ष और आधुनिक लाइब्रेरी भी
- शेयर बाजार में गिरावट: सेंसेक्स 900 अंक टूटा, निफ्टी में भी 250 अंकों की कमजोरी
- ‘अखिलेश संविधान की रक्षा की बात करते हैं और…’, सपा मुखिया पर भड़के लालजी प्रसाद निर्मल, कहा- इन्होंने हमेशा दलितों का अपमान किया
- Bihar News: ऑपरेशन सिंदूर में शहीद मो. इम्तियाज के गांव जाएंगे CM नीतीश कुमार, परिवार को देंगे 21 लाख