Rajasthan News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस ने कड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में दौसा पुलिस ने जेलर समेत दो अन्य जेल कर्मियों पर गाज गिराते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है। साथ ही, पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है।

जेल से की गई थी धमकी भरी कॉल
शुक्रवार देर रात जयपुर कंट्रोल रूम में फोन कर सीएम भजनलाल शर्मा को जान से मारने की धमकी दी गई थी। जांच में सामने आया कि यह कॉल दौसा जिले के श्यालावास स्थित विशिष्ट जेल से की गई थी। इसके बाद 100 से अधिक जवानों ने जेल में तलाशी अभियान चलाकर आरोपियों को पकड़ लिया।
जेलर समेत दो जेल कर्मी निलंबित
पुलिस कार्रवाई के तहत श्यालावास जेल के जेलर राजेश डूकिया को हटा दिया गया और उन्हें ‘पदस्थापना आदेश की प्रतीक्षा’ (एपीओ) सूची में डाल दिया गया। उनके स्थान पर विकास भगोरिया को नया जेलर नियुक्त किया गया है।
इसके अलावा, हेड वार्डर रामप्रसाद और वार्डर महेंद्र मीणा को निलंबित कर दिया गया है, जबकि होमगार्ड रामनारायण के खिलाफ कार्रवाई की अनुशंसा की गई है। महानिरीक्षक जेल विक्रम सिंह ने इस संबंध में आदेश जारी किए।
तीन आरोपी गिरफ्तार, एक कैदी भी शामिल
पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है:
- राकेश जोशी – जेल में पदस्थ सरकारी कंपाउंडर, जिसने धमकी देने के लिए सिम जेल तक पहुंचाई थी।
- जयनारायण मीणा – मजदूर, जिसके नाम पर सिम कार्ड खरीदी गई थी।
- रिंकू रडवा – पॉक्सो एक्ट में सजा काट रहा कैदी, जिसने फोन से धमकी दी थी।
पुलिस ने धमकी देने में इस्तेमाल किया गया फोन भी जब्त कर लिया है। आरोपी रिंकू रडवा वर्ष 2022 से जेल में बंद है। इससे पहले भी एक अन्य कैदी ने इसी जेल से मुख्यमंत्री को धमकी दी थी, जो पॉक्सो केस में बंद था।
पढ़ें ये खबरें
- Asia Cup 2025 : सुपर 4 में टीम इंडिया की धमाकेदार एंट्री, इन 2 टीमों का सफर खत्म, अब पाकिस्तान का क्या होगा?
- कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड, आरोपियों ने नार्को टेस्ट से किया इनकार, पुलिस अब तक दाखिल नहीं कर पाई चार्जशीट
- दूसरी बार Shweta Tiwari का तलाक, कहा- अब तो मैं रोमांस के बारे में सोचती ही नहीं…
- IPO बाजार में फिर लौटी गर्माहट: ग्रे मार्केट दिखी रही जबरदस्त मांग, लेकिन क्या सुरक्षित है दांव?
- Dehradun Cloudburst: पीएम मोदी और अमित शाह ने CM धामी से की बात, अतिवृष्टि से उत्पन्न स्थिति की ली जानकारी,मदद का दिया आश्वासन