Rajasthan News: जयपुर. प्रदेश में सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्म पर वर्दी में गैर पुलिसिंग मुद्दों पर वीडियो, रील या स्टोरी – अपलोड करने पर पुलिसकर्मियों सख्त विभागीय कार्रवाई होगी. इस संबंध में राजस्थान पुलिस के डीजीपी यूआर साहू ने मंगलवार को सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया है.
डीजीपी साहू ने बताया कि पुलिसकर्मियों द्वारा वर्दी में स्वयं के वीडियो, रील और स्टोरी जिनका पुलिस कार्य से किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं होता है, उसे सोशल मीडिया पर पोस्ट या अपलोड करना पुलिस नियमों के खिलाफ है. इससे विभाग की गरिमा और छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है.
ऐसे में साहू ने राज्य के सभी एसपी, कमांडेंट एवं अन्य पुलिस अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि भविष्य में किसी भी पुलिसकर्मी द्वारा सोशल मीडिया में प्लेटफार्म पर पुलिस कार्य से संबंधित कार्य के अलावा अन्य किसी भी प्रकार के वीडियो, रील, स्टोरी तैयार कर पोस्ट व अपलोड नहीं की जाए. नियंत्रक अधिकारी इस प्रकार की पोस्ट करने वाले कार्मिकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करना सुनिश्चित करें.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- आगामी चारधाम यात्रा की तैयारी शुरू, CM धामी ने अधिकारियों के साथ की बैठक,यात्रा प्राधिकरण गठन करने के दिए निर्देश
- जुड़वा बच्चों की मौत का मामला: SP ने किया सीन रिक्रिएशन, पीएम रिपोर्ट के बाद सुलझेगी गुत्थी?
- बेशर्मी की हद हो गई दरोगा जी! चौकीदार से थाने में मसाज कराने में मस्त थे थानेदार, फरियादी करती रही इंतजार, देखें VIDEO
- नर्सिंग कॉलेज फर्जीवाड़ा मामला: हाईकोर्ट का आदेश- मेडिकल यूनिवर्सिटी ही देगी नर्सिंग कॉलेजों को 2024-25 की संबद्धता
- यूपी पुलिस सिपाही भर्ती का रिजल्ट जारी, अनेक नवाचारों की साक्षी रही भर्ती परीक्षा, शुचितापूर्ण परीक्षाओं के लिए बनी मॉडल