Rajasthan News: शासन सचिव नवीन जैन ने स्कूल शिक्षा विभाग में अलग-अलग पदों पर भर्तियों के सम्बंध में राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) एवं कर्मचारी चयन बोर्ड जैसी एजेंसीज के स्तर से परिणाम जारी होने के बाद विभागीय स्तर पर नियुक्ति देने में लगने वाले समय को मिनिमाइज करने के निर्देश दिए है।
शासन सचिव ने मंगलवार को राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद में राज्य स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए अधिकारियों को निर्देश दिए कि जैसे ही परीक्षा कराने वाली एजेंसी से परिणाम जारी होने के बाद सूचना मिले, तो विभाग में सभी स्तरों पर समन्वय करते हुए जल्द से जल्द आवश्यक औपचारिकताओं की पूर्ति करते हुए नियुक्तियां देने के प्रयास हो। उन्होंने परीक्षाओं के परिणाम जारी होने के बाद शिक्षा विभाग के स्तर पर प्रक्रियाओं के संपादन में लगने वाले समय के बारे में अधिकारियों से फीडबैक लेते हुए इस बात पर जोर दिया कि विभाग अपने स्तर पर लगने वाले समय को कम करने के लिए प्रक्रियाओं का सरलीकरण करें। बैठक में इस मसले पर अधिकारियों ने कई व्यवहारिक सुझाव और अनुभव साझा किए, शासन सचिव ने इनके आधार पर कार्यप्रणाली में बदलाव लाने को कहा।
शासन सचिव ने बैठक में विभाग में सभी प्रकार के शैक्षिक और गैर शैक्षिक पदों के कैडर्स की समयबद्ध डीपीसी के लिए वरिष्ठता सूचियों को अपडेट रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि इसके लिए कैडर के अनुसार जो भी अधिकारी उत्तरदायी है, वे शिक्षकों, अधिकारियों और कार्मिकों को पदोन्नति का लाभ समय पर दिलाने के लिए वांछित कार्यवाही करे। उन्होंने डीपीसी से सम्बंधित ऐसे प्रकरण जिनमें विभागीय प्रस्ताव के बाद कार्मिक विभाग, वित्त विभाग या आरपीएससी के स्तर पर कार्यवाही की जानी है, उनमें फालोअप करने के निर्देश दिए। वहीं विभाग में निदेशक या संयुक्त निदेशक के स्तर पर जिन पदों के लिए डीपीसी होती है, उनकी प्रक्रिया को प्रति वर्ष समय पर पूर्ण करने को कहा। उन्होंने न्यायालय में विचाराधीन प्रकरणों में समय पर जवाब प्रस्तुत करने के लिए लीगल सेल और प्रभारी अधिकारियों को त्वरित कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षाओं के परिणाम की भी समीक्षा की गई। इस दौरान शासन सचिव ने निर्देश दिए कि प्रदेश के जिन विद्यालयों का परीक्षा परिणाम खराब रहा है, उनमें प्राचार्यों और सम्बंधित अध्यापकों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही तुरंत शुरू की जाए तथा लम्बे समय से विद्यालयों में जमे रहने के बावजूद खराब परीक्षा परिणाम देने वालो की पहचान की जाए।
बैठक में बेसिक कम्प्यूटर अनुदेशक, वरिष्ठ कम्प्यूटर अनुदेशक, व्याख्याता, वरिष्ठ अध्यापक, वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक, शारीरिक शिक्षा अध्यापक, पुस्तकालयाध्यक्ष ग्रेड-तृतीय सहित विभाग में अन्य पदों की भर्ती प्रक्रिया में वर्तमान स्थिति पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में विशिष्ट सचिव चित्रा गुप्ता, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त और राज्य परियोजना निदेशक डॉ. मोहनलाल यादव, स्कूल शिक्षा निदेशक कानाराम, भाषा एवं पुस्तकालय विभाग की निदेशक रजनी सी सिंह के अलावा संयुक्त सचिव, उप सचिव, भरतपुर, उदयपुर, चूरू, बीकानेर, कोटा, अजमेर, पाली एवं जयपुर के संयुक्त निदेशकों के साथ ही वीसी के माध्यम से शिक्षा निदेशालय के सम्बंधित अधिकारियों ने भाग लिया।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- आधी रात गश्त पर निकले SSP रायपुर संतोष सिंह: पुलिस थानों का किया औचक निरीक्षण, VIP रोड के कई होटल मैनेजरों के खिलाफ की गई कार्रवाई
- MP में BJP विधायक टी राजा का असदुद्दीन ओवैसी को ऑफर: कहा- जितनी फ्लाइट होना, हम बुक कर देंगे, जिन्हें फिलिस्तीन जाना है चले जाएं
- CGPSC 2023 Result: गांव की बेटी किरण राजपूत ने हासिल किया चौथा स्थान, lalluram.com से कहा- IAS बनने का है सपना, जारी रहेगी पढ़ाई
- राजधानी में अंधे कत्ल का पर्दाफाश: ममेरा भाई ही निकला आरोपी, मृतक की पत्नी के साथ था एकतरफा प्रेम प्रसंग, हत्या कर झाड़ियों में फेंकी थी लाश
- अश्लील है ये टीचर ! छात्राओं को भेजता था गंदे मैसेज, परिजनों ने की जूते-चप्पल से धुनाई