Rajasthan News: RPSC द्वारा आयोजित की जाने वावी वरिष्ठ शारीरिक शिक्षा अध्यापक परीक्षा-2022 के एडमिट कार्ड जारी हो चुके हैं। अभ्यर्थी RPSC की वेबसाइट पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

बता दें कि 30 अप्रैल को अजमेर और जयपुर जिला मुख्यालय में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा दो पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक होगी।

बता दें कि आयोग की वेबसाइट के साथ ही एसएसओ पोर्टल पर भी ये एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं। विभाग द्वारा जारी निर्देश के अनुसार परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा 1 घंटे पहले अभ्यर्थियों को पहुंचना होगा। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।

वहीं अभ्यर्थियों को ऑरिजिनल आधार कार्ड अनिवार्य रूप से लाना होगा। विशेष परिस्थितियों में पहचान-पत्र के रूप में पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस के आधार पर प्रवेश दिया जा सकता है।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें