Rajasthan News: हनुमानगढ़. सरकारी अध्यापक के सेवानिवृत्ति समारोह के दौरान खुली जीप में सवार एक अन्य विद्यालय के सरकारी अध्यापक की ओर से हवाई फायर करने का मामला सामने आया है. फायर करने का मामला करीब एक माह पहले विधानसभा चुनाव के दौरान लागू धारा 144 के दौरान का बताया जा रहा है.

इस संबंध में विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संगरिया के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी की रिपोर्ट पर अब तलवाड़ा झील पुलिस थाना में धारा 144 का उल्लंघन करने के आरोप व Arms Act के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है.

firing

पुलिस के अनुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र संगरिया के सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी टिब्बी तहसीलदार हरिश कुमार टाक ने लिखित रिपोर्ट पेश कर बताया कि तलवाड़ा झील नायब तहसीलदार की रिपोर्ट के अनुसार राजकीय प्राथमिक विद्यालय 13 आरडब्ल्यूडी के अध्यापक हुसैन खां पुत्र लाल खां की ओर से गांव भूरानपुरा के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के अध्यापक दलीप कुमार के सेवानिवृत्ति समारोह के दौरान खुली जीप में हवाई फायर किए जाने की घटना सत्य प्रतीत होती है. यद्यपि फायर किस प्रकार के रिवॉल्वर से किए गए यह पुलिस जांच का विषय है.

तहसीलदार हरिश कुमार टाक (Tehsildar Harish Kumar Tak) के अनुसार तलवाड़ा झील पुलिस थाना प्रभारी की रिपोर्ट के अनुसार सेवानिवृत अध्यापक दलीप कुमार व उनसे मिलने वाले तथा रामकुमार निवासी भूरानपुरा एक खुली जीप में खड़े थे. इनके पीछे काफी वाहनों में लोग सवार थे. उसी जीप में हुसैन खां के हाथ में पिस्टलनुमा कोई वस्तु नजर आ रही है. चूंकि यह घटना 30 नवम्बर की है और उस समय विधानसभा आम चुनाव 2023 के संबंध में जिला कलक्टर हनुमानगढ़ की ओर से धारा 144 के उल्लंघन के संबंध में निर्देश जारी किए गए थे.

प्रकरण में धारा 144 के उल्लंघन होने के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी आईएएस प्रीतम सिंह जाखड़ की ओर से संबंधित पर प्राथमिक सूचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज करवाने के मौखिक निर्देश दिए गए हैं. पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर धारा 188 भादंसं व 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है. मुकदमे की जांच थाना प्रभारी एसआई लाल बहादुर चन्द्र कर रहे हैं.

ये खबरें भी जरूर पढ़ें