Rajasthan News: राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में 2 जीबी ग्राम सेवा सहकारी समिति के 3 जीबी मिनी बैंक गबन मामले में सोमवार को 17 खाताधारक प्रशासन से सहमति बनने के बाद 12 घंटे बाद पानी की टंकी से नीचे उतर आए। देर रात करीब 11:00 बजे प्रशासन और खाताधारकों के बीच समझौता हुआ, जिसके बाद 95 दिन से जारी धरना समाप्त कर दिया गया।

विधायक और किसान नेताओं की मध्यस्थता से सुलझा मामला
खाताधारकों की ओर से विधायक सूरतगढ़ डूंगर राम गेदर, पूर्व विधायक राजेंद्र भादू, किसान नेता राकेश बिश्नोई, अमित कड़वासरा, नगर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष प्रवीण गोयल और गुरु नानक देव सिख कल्याण बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष परमजीत सिंह रंधावा ने वार्ता की।
प्रशासन की ओर से एडीएम अशोक सांगवा, एसडीएम शकुंतला चौधरी, नायब तहसीलदार तेजपाल पारीक, तहसीलदार बाबूलाल रेगर, डीएसपी प्रतीक मील, थानाधिकारी इमरान खान, दी गंगानगर केंद्रीय सहकारी बैंक के एमडी संजय गर्ग, विकास गर्ग और सहकारिता की डिप्टी रजिस्ट्रार प्रियंका जांगिड़ सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
30 जून तक 50% भुगतान का आश्वासन
वार्ता के दौरान यह सहमति बनी कि गबन के आरोपियों से धारा 57 के तहत हुई वसूली में से 50% भुगतान 30 जून तक किया जाएगा। शेष 50% राशि का भुगतान 31 दिसंबर तक होगा। साथ ही, पुलिस जांच डीएसपी स्तर के अधिकारी द्वारा कराए जाने पर सहमति बनी।
95 दिन बाद खत्म हुआ आंदोलन
समझौते के बाद ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष इंद्रजीत सिंह रंधावा के नेतृत्व में ओवरहेड टैंक पर चढ़े 17 खाताधारक टंकी से नीचे उतर आए। इसके बाद खाताधारक संघर्ष समिति ने 95 दिन से जारी धरना समाप्त करने की घोषणा की।
पढ़ें ये खबरें
- ‘भरी मीटिंग में अभद्रता की…’, DM मोनिका रानी के खिलाफ अधिकारियों-कर्मचारियों का प्रदर्शन, कहा- जब तक स्थानांतरण नहीं हो जाता…
- Waaree Renewable Share के निवेशकों को हुई छप्परफाड़ कमाई, एक दिन में 19% बढ़े शेयर
- Shubhanshu Shukla Return: शुभांशु शुक्ला की घर वापसी पर पीएम मोदी की आई पहली प्रतिक्रिया, बोले- ‘मिशन -गगनयान की दिशा में एक और मील का पत्थर’
- AI से आत्मनिर्भरता तक… योगी सरकार का स्किल मॉडल बना युवाओं की सफलता की गारंटी, CM योगी बोले- स्किल्ड युवा ही आत्मनिर्भर भारत की असली ताकत
- रेत खनन में पारदर्शिता और अवैध उत्खनन पर सख्ती शासन की प्राथमिकता, जनहितैषी खनिज नीति के तहत रेत खनन व्यवस्था को मिल रहा नया स्वरूप