Rajasthan News: राजस्थान हाउसिंग बोर्ड में करीब 30 साल के बाद 258 विभिन्न पदों के लिए सीधी भर्ती परीक्षा आज से शुरू हो गई है। जयपुर, जोधपुर और उदयपुर जिले के 62 परीक्षा केंद्रों पर इस परीक्षा का आयोजन कराया जा रहा है। जिसमें करीब 60 हजार अभ्यर्थी अपना भाग्य आजमा रहे हैं।

बता दें कि नोडल एजेंसी सी-डैक (सेंटर फॉर डवलपमेंट ऑफ एडवांस्ड कम्प्यूटिंग) इंस्टीट्यूट के माध्यम से ली जाने सीधी भर्ती परीक्षा के लिए सुरक्षा के सभी इंतजाम किए गए हैं। पुलिस और फ्लाइंग स्क्वॉड की तैनाती भी की गई है। प्रत्येक केंद्र का लाइव टेलीकास्ट किया जा रहा है।

8 से 11 सितंबर तक चलने वाली परीक्षा सुबह और दोपहर दो पारियों में संचालित की जा रही है। पहली पारी सुबह 9:30 से 12:30 और दूसरी पारी दोपहर 3.30 से 6:30 बजे तक आयोजित होगी। बता दें कि 258 पदों के लिए 59 हजार 968 युवाओं ने आवेदन किए हैं।

ये खबरें भी जरूर पढ़ें