Rajasthan News: पश्चिमी विक्षोभ के चलते एक बार फिर से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। जिसका असर पूरे प्रदेश में दिखाई दे रहा है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर से 22 मई से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने की भविष्यवाणी की है।
बता दें कि राजस्थान में फिर से आंधी-बारिश का दौर शुरू होगा। प्रदेश में बदले मौसम के कारण लोगों को गर्मी से राहत तो मिली है। मगर धूल भरी आंधी और बारिश के साथ ओले गिरने के कारण लोगों को काफी परेशानी का भी सामना करना पड़ रहा है। पिछले कुछ दिनों से हो रही बरसात और आकाशीय बिजली के कारण कई लोग अपनी जान भी गंवा चुके है और कई घायल हो चुके हैं।
इन जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
बीकानेर, जयपुर, भरतपुर संभाग में एक बार फिर से आंधी-बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज राजधानी जयपुर सहित दौसा, सीकर, हनुमानगढ़, चूरू, अलवर झुंझुनूं, बीकानेर, गंगानगर, भरतपुर, धौलपुर, करौली और सवाई माधोपुर जिले के कुछ भागों में बादलों की गरज के साथ बरसात की संभावना है। इसी के साथ 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से धूलभरी आंधी चलने की संभावना है।
जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार राजस्थान में एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है। 22 मई से एक बार फिर अधिकांश जिलों में आंधी-बारिश का दौर शुरू होने की संभावना है। 19 और 21 मई को प्रदेशभर के अधिकांश स्थानों पर मौसम शुष्क बना रहेगा। साथ ही तापमान में 2-3 डिग्री बढोतरी होने की संभावना है।
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- CG News : पुलिसकर्मी से भीड़ गया शराबी, कॉलर पकड़कर मारा थप्पड़… डायल 112 वाहन में भी की तोड़फोड़, देखें Video
- गबन के सात माह के बाद FIR दर्जः किसानों के नाम पर कृषि साख सहकारी समिति से लोन निकालने का मामला
- Punjab News: शासकीय सम्मान के साथ विधायक गोगी का अंतिम संस्कार, मुख्यमंत्री मान सहित कैबिनेट मंत्री रहे मौजूद…
- देवी अहिल्या विश्वविद्यालय का बड़ा फैसला: दस्तावेजों में अब इंडिया की जगह ‘भारत’ का होगा इस्तेमाल, ऐसा प्रस्ताव पारित करने वाली देश की पहली यूनिवर्सिटी!
- Bihar News: कंबल में लिपटा मिला विवाहिता का शव, इलाके में मचा हड़कंप