Rajasthan News: जयपुर. हरिद्वार के एक व्यापारी को बुलाकर 27 लाख रुपए कीमत के हीरा व पन्ना ठगने वाले जालसाज को जालूपुरा थाना पुलिस ने मुम्बई से गिरफ्तार किया है. डीसीपी राशि डूडी डोगरा ने मीडिया को बताया कि रामगंज में तत्कालेश्वरपुरी स्थित नवाब कॉलोनी निवासी मोहम्मद अनीस को गिरफ्तार किया.
आरोपी के खिलाफ हरिद्वार निवासी व्यवसायी सुनील आहुजा ने 19 सितम्बर को ठगी का मामला दर्ज करवाया था. पीड़ित ने रिपोर्ट में बताया कि वाट्सऐप पर संपर्क कर एक व्यक्ति ने एमआई रोड स्थित जेकेजे ज्वैलर्स पर बुलाकर 13.50 लाख रुपए का एक हीरा व 13.50 लाख रुपए कीमत के दो पन्ने ठग लिए.
मोबाइल नंबर से आरोपी की पहचान
डीसीपी डोगरा के मुताबिक मोबाइल नंबर के जरिए आरोपी की पहचान की. पड़ताल में सामने आया कि आरोपी मुम्बई भाग गया था. पुलिस से छिपने के लिए वहां नई सिम खरीद ली और घनी आबादी के बीच रहने लगा. आरोपी के परिचितों से पता चला कि मुम्बई में वह अलवर नम्बर की कार उपयोग में ले रहा है. तब कार की पहचान करते हुए आरोपी तक पुलिस पहुंची. आरोपी ने रत्नों को बेचने के लिए मुम्बई के एक एजेंट से संपर्क कर लिया था और उससे कुछ राशि अग्रिम भी ले ली थी. आरोपी के खिलाफ पहले से 6 आपराधिक मामले दर्ज हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- पत्थर से कुचल कर बुजुर्ग की हत्याः वारदात के कुछ घंटे पहले मनाया था जन्मदिन, दो थाने की पुलिस जांच में जुटी
- Priyanka Gandhi First Speech: प्रियंका गांधी का BJP पर हमला, कहा- भैंस चुरा लेंगे, मंगलसूत्र चुरा लेंगे, ये उनकी गंभीरता..
- बड़ी खबरः बीजेपी नेता ने किया सुसाइड, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष ने खुद को बंदूक से मारी गोली
- कार कंपनी के जीएम ने की आत्महत्या : मरने से पहले रिश्तेदार को भेजा मैसेज, कहा- वो लोग मुझे जेल भेज देंगे
- Sanjay Raut: अजित पवार पर संजय राउत का बड़ा दावा, बोले- प्रफुल्ल पटेल के कंधे पर बंदूक रखकर शरद पवार को देना चाहते हैं गहरा घाव