
Rajasthan News: जयपुर. नाहरगढ़ जैविक उद्यान में 53 मिनट के अंतराल में बाघिन ‘रानी’ ने तीन शावकों को जन्म दिया. इनमें दो गोल्डन और एक सफेद शावक शामिल हैं. इनके जन्म के बाद अब यहां बाघों की संख्या बढ़कर 7 हो गई है.
सबसे अधिक बाघ भी यहीं

सबसे अधिक बाघ नाहरगढ़ जैविक उद्यान में हैं. यहां एक नर, तीन मादा और 3 शावकों के साथ इनकी संख्या 7 हो गई है. इसके अतिरिक्त रणथम्भौर से रेस्क्यू कर लाए शावक रणवीर को ऑफ डिस्प्ले में रखा जा रहा है. वहीं जोधपुर के माचिया जैविक उद्याान में एक मादा-एक नर, उदयपुर के सज्जनगढ़ जैविक उद्यान में एक नर-एक मादा और कोटा स्थित अभेड़ा जैविक उद्यान में भी एक नर-एक मादा बाघिन हैं.
बाघिनों ने कब कब दिया शावकों को जन्म
साल 2004 में जयपुर चिड़ियाघर में बाधिन चन्दा ने 4 शावकों को जन्म दिया था. वहीं साल 2018 में बाधिन रंभा ने तीन और अब रानी ने 3 शावकों को जन्म दिया. बाघिन और शावकों की स्टाफ जरिए इनकी निगरानी कर रहा है. वहीं डॉक्टर द्वारा आवश्यक दवाइयां दी जा रही हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- कानन पेंडारी जू के शेर भीम की मौत, किडनी की बिमारी का चल रहा था इलाज
- अफगानिस्तान से मध्य प्रदेश पढ़ने आया युवक गायब: 2024 में वीजा हो गया था एक्सपायर, भारत में अवैध तरीके से रुकने की आशंका!
- पहले मासूम बेटे को मारा, फिर गाेद में रखकर दंपत्ति ने लगा ली फांसी, दिवार पर लिखा मिला सुसाइड नोट, इस वजह से परिवार ने दे दी जान
- सिस्टम से किसान परेशान : 8 साल से किसी ने नहीं सुनी गुहार, अब तंग आकर उठाया खौफनाक कदम
- Benefits Of Watermelon: गर्मियों में तरबूज का करें सेवन, शरीर को मिलेगी ठंडक और बीमारियां रहेंगी दूर