![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/11/lalluram-add-Carve-ok.jpg)
Rajasthan News: जयपुर. अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला मूर्ति स्थापना दिवस के दिन राजधानी की सभी मीट की दुकाने बंद रहेगी. तीन दिन पहले शहर विधायकों और हेरिटेज निगम मेयर मुनेश गुर्जर ने निगम अधिकारियों की बैठक ली थी. इसमें विधायक और मेयर ने मीट की दुकानें बंद करने का निर्णय लिया था.
![](https://lalluram.com/wp-content/uploads/2024/01/meat-shop.jpg)
अधिकारियों को भी 22 जनवरी को मीट की दुकानें नहीं खुलने के लिए पाबंद किया था. हेरिटेज के बाद अब ग्रेटर निगम ने भी 22 जनवरी को मीट को दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है. ग्रेटर निगम मेयर सौम्या गुर्जर ने बताया कि 22 जनवरी का ऐतिहासिक दिन है, इस दिन सभी मीट की दुकानें बंद रहेगी.
वहीं अधिकारियों की तरफ से मॉनिटरिंग की जाएगी. उन्होंने कहा मैं तो चाहती हूं कि इस दिन शराब की दुकानें भी बंद रहे, लेकिन शराब दुकानों को बंद करने का क्षेत्राधिकार निगम के पास नहीं है. इसके बावजूद भी सीएम से आग्रह करेंगे कि इस दिन शराब की दुकानें भी बंद रहे हैं. राजधानी के दोनों नगर निगम में करीब 1 हजार से अधिक मीट की दुकानें संचालित हो रही है, लेकिन दोनों निगम के अधिकारियों की ओर से मात्र 315 मोट की दुकानों को ही लाइसेंस जारी किए हुए हैं. इसमें हेरिटेज नगर निगम में 115 और ग्रेटर में केवल 200 दुकानों को मोट बेचने का लाइसेंस दिया हुआ है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- Jaipur Rape Case: राजस्थान फिर हुआ शर्मसार; जयपुर में 14 महीने की बच्ची के फूफा ने किया रेप
- MP में खून से लाल हुई सड़क: महाकाल के दर्शन कर लौट रहे 4 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत, दर्जनों घायल
- छत्तीसगढ़ वक्फ बोर्ड ने मुतवल्लियों को जारी किया पत्र, वक्फ संपत्तियों की मांगी जानकारी
- BIG BREAKING: राम मंदिर निर्माण के लिए पहली ईंट रखने वाले कामेश्वर चौपाल का निधन, आंदोलन में 1984 से थे सक्रिय
- महाराष्ट्र में फिर भूचाल: उद्धव ठाकरे को बड़ा झटका, 6 सांसद देंगे इस्तीफा!, शिंदे गुट में होंगे शामिल, ‘ऑपरेशन टाइगर’ से मची खलबली