
Rajasthan News: जयपुर. अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला मूर्ति स्थापना दिवस के दिन राजधानी की सभी मीट की दुकाने बंद रहेगी. तीन दिन पहले शहर विधायकों और हेरिटेज निगम मेयर मुनेश गुर्जर ने निगम अधिकारियों की बैठक ली थी. इसमें विधायक और मेयर ने मीट की दुकानें बंद करने का निर्णय लिया था.

अधिकारियों को भी 22 जनवरी को मीट की दुकानें नहीं खुलने के लिए पाबंद किया था. हेरिटेज के बाद अब ग्रेटर निगम ने भी 22 जनवरी को मीट को दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है. ग्रेटर निगम मेयर सौम्या गुर्जर ने बताया कि 22 जनवरी का ऐतिहासिक दिन है, इस दिन सभी मीट की दुकानें बंद रहेगी.
वहीं अधिकारियों की तरफ से मॉनिटरिंग की जाएगी. उन्होंने कहा मैं तो चाहती हूं कि इस दिन शराब की दुकानें भी बंद रहे, लेकिन शराब दुकानों को बंद करने का क्षेत्राधिकार निगम के पास नहीं है. इसके बावजूद भी सीएम से आग्रह करेंगे कि इस दिन शराब की दुकानें भी बंद रहे हैं. राजधानी के दोनों नगर निगम में करीब 1 हजार से अधिक मीट की दुकानें संचालित हो रही है, लेकिन दोनों निगम के अधिकारियों की ओर से मात्र 315 मोट की दुकानों को ही लाइसेंस जारी किए हुए हैं. इसमें हेरिटेज नगर निगम में 115 और ग्रेटर में केवल 200 दुकानों को मोट बेचने का लाइसेंस दिया हुआ है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- सड़क पर केक काटने की घटना पर हाईकोर्ट ने जताई नाराजगी, सड़कों पर उपद्रव न हो, यातायात के सुचारू रहने में कोई बाधा न आए, हाइकोर्ट ने पुलिस महानिदेशक को दिए निर्देश
- सावधान! कभी भी चल सकती है गोली : चलती कार में अचानक हुई फायरिंग, जबड़ा चीरती हुई सिर के पार निकली बुलेट, खुद की राइफल से हो गई शख्स की मौत
- निकल गई ‘मिया भाई’ की हेकड़ी: युवक ने मंदिर के सामने लहराई तलवार, दिखाया पिस्तौल, फिर पुलिस ने जो किया…
- CG CRIME : अश्लील वीडियो दिखाकर नाबालिग से छेड़खानी, नगरवासियों में आक्रोश, आरोपी की जल्द गिरफ्तारी के लिए नेशनल हाइवे पर किया चक्काजाम
- योगी राज में जनप्रतिनिधि भी सुरक्षित नहीं? पूर्व प्रधान को बदमाशों ने मारी गोली, जानिए वर्तमान प्रधान का क्यों हो रहा जिक्र