Rajasthan News: जयपुर. अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला मूर्ति स्थापना दिवस के दिन राजधानी की सभी मीट की दुकाने बंद रहेगी. तीन दिन पहले शहर विधायकों और हेरिटेज निगम मेयर मुनेश गुर्जर ने निगम अधिकारियों की बैठक ली थी. इसमें विधायक और मेयर ने मीट की दुकानें बंद करने का निर्णय लिया था.
अधिकारियों को भी 22 जनवरी को मीट की दुकानें नहीं खुलने के लिए पाबंद किया था. हेरिटेज के बाद अब ग्रेटर निगम ने भी 22 जनवरी को मीट को दुकानें बंद करने का निर्णय लिया है. ग्रेटर निगम मेयर सौम्या गुर्जर ने बताया कि 22 जनवरी का ऐतिहासिक दिन है, इस दिन सभी मीट की दुकानें बंद रहेगी.
वहीं अधिकारियों की तरफ से मॉनिटरिंग की जाएगी. उन्होंने कहा मैं तो चाहती हूं कि इस दिन शराब की दुकानें भी बंद रहे, लेकिन शराब दुकानों को बंद करने का क्षेत्राधिकार निगम के पास नहीं है. इसके बावजूद भी सीएम से आग्रह करेंगे कि इस दिन शराब की दुकानें भी बंद रहे हैं. राजधानी के दोनों नगर निगम में करीब 1 हजार से अधिक मीट की दुकानें संचालित हो रही है, लेकिन दोनों निगम के अधिकारियों की ओर से मात्र 315 मोट की दुकानों को ही लाइसेंस जारी किए हुए हैं. इसमें हेरिटेज नगर निगम में 115 और ग्रेटर में केवल 200 दुकानों को मोट बेचने का लाइसेंस दिया हुआ है.
ये खबरें भी जरूर पढ़ें
- बड़ा हादसा: अस्पताल में बॉयलर ब्लास्ट होने से 2 स्टॉफ झुलसे, 1 की हालत गंभीर
- ‘रोड पर एगो बल्ब नहीं…पिटाइए के मानेंगे का’, बिजली अधिकारी को फटकार लगाते हुए अनंत सिंह का VIDEO हुआ वायरल
- ओडिशा : ओडिशा मैट्रिक परीक्षा-2025 की तिथि घोषित
- बांग्लादेश इस्लामिक राष्ट्र बनेगा? अटॉर्नी जनरल चाहते हैं कि संविधान से ‘धर्मनिरपेक्ष’ शब्द हटाया जाए
- Rajasthan Phone Tapping Case: गहलोत के पूर्व OSD लोकेश शर्मा की किसी भी वक्त हो सकती है गिरफ्तारी